मत चूकिए मौका! महज 4000 रुपये में घर लेकर आएं Honda Activa 6G, 48 kmpl की है माइलेज

होंडा का यह स्कूटर तीन वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन में मिलता है। स्कूटर में 12 इंच का फ्रंट और 10 इंच के रियर व्हील दिया गया है।

Honda Activa 6G: होंडा एक्टिवा 6जी सालों से लोगों के दिलों की धड़कन बना हुआ है। इसमें सभी एडवांस तकनीक के साथ जानदार सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। Activa 6G में धाकड़ 109.51 cc का इंजन मिलता है। यह धांसू इंजन 48 kmpl की माइलेज देता है।

स्कूटर में 5.3 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है

होंडा एक्टिवा 6G में कुल 106 kg का वजन है, जिससे इसे कंट्रोल करना और सड़क पर चलाना आसान है। इसकी सीट हाइट 692 mm की है, ऐसे में कम हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं। इस स्कूटर में 5.3 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। यह शानदार स्कूटर 7.73 bhp की पावर देता है।

और पढ़िए –बूट स्पेस इतना की 10 लोगों का सामान आ जाए, 24 kmpl की माइलेज, इस कार की कीमत 8 लाख से भी कम, जानें फीचर्स

- विज्ञापन -

 

 

फाइल फोटो

तीन वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन

Activa 6G बाजार में शुरुआती कीमत 94,471 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें तीन वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसका टॉप वेरिएंट 1,00,987 लाख एक्स शोरूम में आता है। स्कूटर का तगड़ा इंजन 8.90 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

साइलेंट स्टार्टर और डुअल-फंक्शन स्विच

राइडर सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसमें दोनों पहियों में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। Activa 6G में एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, साइलेंट स्टार्टर और डुअल-फंक्शन स्विच दिया गया है।

स्कूटर 12 इंच के फ्रंट और 10 इंच के रियर व्हील

एक्टिवा में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन है। स्कूटर 12 इंच के फ्रंट और 10 इंच के रियर व्हील मिलता है। Activa 6G 1833 mm लंबा, 697mm चौड़ा और 1156mm लंबा है। इसमें 1260mm का व्हीलबेस और 171mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

कीलेस हैंडलबार लॉक और एंटी-थेफ्ट फंक्शन 

स्कूटर में कीलेस हैंडलबार लॉक/अनलॉक, अंडर-सीट स्टोरेज और फ्यूल लिड, एंटी-थेफ्ट फ़ंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाजार में इसका मुकाबला TVS Jupiter, Suzuki Access, Yamaha Ray ZR और Hero Maestro Edge से होता है। वेबसाइट bikewale के अनुसार 4724 रुपये डाउन पेमेंट देकर स्कूटर को 36 महीने की आसान किस्त पर खरीद सकते हैं। इस लोन स्कीम में 9.5 % ब्याजदर पर प्रतिमाह 3203 रुपये किस्त देनी होगी। बता दें डाउन पेमेंट के अनुसार किस्त में बदलाव संभव है।

Don't miss

Jawan Box Office Collection Day 18: ‘जवान’ शाहरुख खान ने पकड़ी रफ्तार, 18वें दिन की कमाई शानदार

Jawan Box Office Collection Day 18: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बॉलीवुड का किंग यूं ही नहीं कहा जाता। एक्टर की फैन फॉलोइंग...

Shahnaz Gill ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन दिखाया हुश्न का जलवा, देखें Killer Look

Shehnaaz Gill Latest Photos Viral: अपने चुलबुले नेचर और वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। यूं ही...

The Great Indian Family Box Office Collection Day 3: ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ को मिला संडे बेनिफिट, कमाई में आया उछाल

The Great Indian Family Box Office Collection Day 3: हैंडसम हंक विक्की कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ (The Great Indian Family) को...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version