TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Harley-Davidson X 440: लॉन्च से पहले सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल, जानें कीमत और फीचर्स 

Harley-Davidson: हार्ले-डेविडसन की पहली मेड इन इंडिया बाइक Harley-Davidson X 440 की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। इस जानदार बाइक में 440 cc का धाकड़ इंजन मिलेगा। यह दमदार सिंगल-सिलेंडर इंजन 35 bhp की पावर देगा। फ्रंट में 18 इंच और रियर में 17 इंच का टायर इस धांसू मोटरसाइकिल Harley-Davidson X […]

फाइल फोटो
Harley-Davidson: हार्ले-डेविडसन की पहली मेड इन इंडिया बाइक Harley-Davidson X 440 की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। इस जानदार बाइक में 440 cc का धाकड़ इंजन मिलेगा। यह दमदार सिंगल-सिलेंडर इंजन 35 bhp की पावर देगा।

फ्रंट में 18 इंच और रियर में 17 इंच का टायर

इस धांसू मोटरसाइकिल Harley-Davidson X 440 की बुकिंग शुरू हो गई है। यह धाकड़ बाइक 3 जुलाई 2023 को बिक्री के लिए लॉन्च कर दी जाएगी। इस डैशिंग बाइक में फ्रंट में 18 इंच और रियर में 17 इंच का टायर दिया गया है। ये भी पढ़ें- Renault की इस दमदार कार से SUV सेगमेंट में आया भूचाल, जानें कीमत और फीचर्स [caption id="attachment_347529" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

इसमें कम्फर्टेबल सिंगल सीट दी गई है

बाइक में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल ABS दिया गया है। Harley-Davidson X 440 रेट्रो लुक बाइक है। जिसमें कम्फर्टेबल सिंगल सीट दी गई है। बाइक में 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें कम्फर्टेबल सिंगल सीट दी गई है।

जल्द होगा कीमतों का खुलासा 

फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। अनुमान है कि यह बाइक शुरूआती कीमत 2.5 लाख से लेकर 3 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में लॉन्च होगी। हार्ले की यह इंडिया में सबसे सस्ती बाइक होगी। लोग बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। [caption id="attachment_347531" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

25,000 रुपये देकर बुक कर सकते

यह क्रूजर बाइक है, इसे हार्ले ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर तैयार किया है। इस दमदार बाइक को कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप के माध्यम से 25,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं। यह बाइक बाजार में Royal Enfield से मुकाबला करती है। इसमें मिड-सेट फुटपेग, फ्लैट हैंडलबार, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, एलसीडी हैडलाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.