Google Pixel 7a Price Offer: गूगल आज (10 मई) से शुरू होने वाले अपने एनुअल I/O डेवलपर इवेंट में कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने वाला है। कंपनी द्वारा इस इवेंट में Pixel 7a, Pixel Fold और Pixel Tablet को भी पेश किए जाने की पुष्टि की गई है। हालांकि, आधिकारिक लॉन्च से पहले Pixel 7a की कीमत और बैंक ऑफर लीक हो गए हैं।
Google Pixel 7a की कीमत और ऑफर्स लीक
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने पिक्सल ए की कीमत और ऑफर के लिए एक पोस्टर पोस्ट किया था। लेकिन, प्लेटफॉर्म ने कुछ ही देर बाद यह पोस्टर हटा दिया। ऐसे में माना जा रहा है कि फ्लिपकार्ट ने गलती से यह तस्वीर शेयर कर दी थी।
लिस्टिंग के अनुसार, Google Pixel 7a की कीमत 43,999 रुपये होगी। साथ ही एचडीएफसी बैंक कार्डधारकों को 4,000 रुपये की इंस्टेंट छूट भी मिलेगी। ऑफर के बाद फोन की कीमत घटकर 39,999 रुपये हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः 67W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा OPPO F23 5G, महज 44 मिनट में होगा फुल चार्ज
एक्सचेंज ऑफर तहत पुराने स्मार्टफोन बदलने पर अतिरिक्त 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अतिरिक्त, Pixel 7a के खरीदार केवल 3,999 रुपये में Fitbit Inspire 2 या Pixel Buds A का लाभ उठा सकते हैं। डिवाइस Sea, Charcoal और White कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
बताते चलें कि, गूगल द्वारा पिक्सल 7a को आज यानी 10 मई को करीब 10 बजे गूगल इवेंट में आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा।