TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Gadget Hack: खोए वायरलेस ब्लूटूथ ईयरबड्स की तुरंत ऐसे करें तलाश, आजमाएं ये ट्रिक

Gadget Hack: वायरलेस ब्लूटूथ ईयरबड्स की डिमांड मार्केट में काफी हाई है। हर कोई वायर्ड के बजाए वायरलेस ईयरबड्स लेना पसंद कर रहा है। यूं तो इसकी कीमत वायर्ड ईयरबड्स से ज्यादा होती है, लेकिन इसे इस्तेमाल में लाना बेहद आरामदायक और आसान होता है। लेकिन पब्लिक प्लेस पर कभी-कभी ज्यादा भीड़ की वजह से […]

Gadget Hack: खोए वायरलेस ब्लूटूथ ईयरबड्स की तुरंत ऐसे करें तलाश, आजमाएं ये ट्रिक
Gadget Hack: वायरलेस ब्लूटूथ ईयरबड्स की डिमांड मार्केट में काफी हाई है। हर कोई वायर्ड के बजाए वायरलेस ईयरबड्स लेना पसंद कर रहा है। यूं तो इसकी कीमत वायर्ड ईयरबड्स से ज्यादा होती है, लेकिन इसे इस्तेमाल में लाना बेहद आरामदायक और आसान होता है। लेकिन पब्लिक प्लेस पर कभी-कभी ज्यादा भीड़ की वजह से ठोकर लगकर ये ईयरबड्स कान से गिर भी जाते हैं। तो अगर आपको भी ये चिंता सताती है या फिर आप अपना कोई वायरलेस ब्लूटूथ ईयरबड्स खो चुके हैं तो उसे आप इस ट्रिक से वापस ढूंढ सकते हैं।

इस ऐप से ढूंढे खोए ईयरबड्स (Gadget Hack)

वायरलेस ब्लूटूथ ईयरबड्स को ढूंढना अब बेहद आसान है। इसके लिए बस आपको गूगल प्ले से फ्री में एक ऐप डाउनलोड करना है, जिसकी सहायता से आपको आपका खोया ईयरबड्स मिल जाएगा। गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध इस फ्री ऐप का नाम Wunderfind: Find Lost Device है। इस ऐप को डाउनलोड कर आप अपने ईयरबड्स के रेंज को चेक कर सकते हैं। ये भी पढ़ें:Samsung Galaxy S23 Series की लॉन्च डेट कंफर्म, 200MP कैमरा के साथ इस दिन देगी दस्तक

ऐप कैसे करता है फंक्शन 

बताते चलें कि स्मार्टफोन ब्लूटूथ से कनेक्ट होने पर इस ऐप की सहायता से रेंज का पता लगाया जा सकता है। ऐप में रेंज को फॉलो करते समय स्मार्टफोन को ईयरबड्स की ओर कर लें। इसकी मदद से आपको ईयबड्स खोजने में ज्यादा सुविधा होगी। ये भी पढ़ें:फ्लिपकार्ट सेल में Samsung Galaxy S22 5G पर भारी छूट, ऑफर आज तक

Silicon Magnetic Strap cable भी यूजफुल

इतना ही नहीं अगर आप बार-बार वायरलेस ब्लूटूथ ईयरबड्स को खो देते हैं, तो इससे बचने के लिए बाजार में एक गैजेट भी मौजूद है। गैजेट का नाम Silicon Magnetic Strap cable है, जिसकी शुरुआती कीमत महज 75 रुपए है। इस सिलिकॉन मैग्नेटिक स्ट्रैक केबल को आप ईयरबड्स में लगा गले में लटका सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप कभी भी कर सकते हैं। इस तरह आप इनकी मदद से अपने वायरलेस ब्लूटूथ ईयरबड्स को खोने से बच सकते हैं। ईयरबड्स जरूरत के समय ही कान में लगाए और जब काम ना हो तो इसे कान से निकालकर केस में रख दें। इससे भी आपका ईयरबड्स सुरक्षित रहेगा। अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.