TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Fire-Boltt Shark Smartwatch: भारत में लॉन्च हुई फायर-बोल्ट की नई स्मार्टवॉच, कीमत 2,000 रुपये से भी कम

Fire-Boltt Shark Smartwatch Launch Price In India: स्मार्टवॉच मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली कंपनी फायर-बोल्ट ने भारत में एक और पावरफुल वॉच लॉन्च की है। कंपनी की इस नए स्मार्टवॉच का नाम फायर-बोल्ट शार्क है और इसकी कीमत दो हजार रुपये से भी कम रखी गई है। चलिए इसकी खासियतों और कीमत […]

Fire-Boltt Shark Smartwatch Launch Price In India: स्मार्टवॉच मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली कंपनी फायर-बोल्ट ने भारत में एक और पावरफुल वॉच लॉन्च की है। कंपनी की इस नए स्मार्टवॉच का नाम फायर-बोल्ट शार्क है और इसकी कीमत दो हजार रुपये से भी कम रखी गई है। चलिए इसकी खासियतों और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं...

Fire-Boltt Shark Smartwatch: क्या है कीमत?

फायर-बोल्ड के इस धांसू स्मार्टवॉच को ब्लैक, ब्लैक गोल्ड, गोल्ड ग्रीन और कैमो ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी कीमत 1,799 रुपये है और ग्राहक इस वॉच को ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Fire-Boltt Shark Smartwatch: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

फायर-बोल्ट शार्क में स्क्वायर शेप का डायल है। स्मार्टवॉच के डिस्प्ले की साइज 1.83 इंच है, जिसका रिजॉल्यूशन 240 x 284 पिक्सल। डायल के दायीं तरफ दो बटन हैं और डिवाइस त्वचा के अनुकूल सिलिकॉन बैंड के साथ आता है। यह IP67 सर्टिफाइड वाटर रेसिस्टेंट भी है। फायर-बोल्ट शार्क में महिलाओं के लिए हॉर्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप मॉनिटर और मेन्स्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर जैसे हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। इस रग्ड स्मार्टवॉच में 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड भी हैं। ये भी पढ़ेंः मार्केट में धमाल मचाने आ गया Oppo का नया 5G स्मार्टफोन, कीमत 25 हजार रुपये से कम फायर-बोल्ट शार्क बिल्ट-इन माइक और स्पीकर के साथ-साथ कॉल हिस्ट्री, डायल पैड और ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए सिंक कॉन्टैक्ट फीचर से लैस है। यह बिल्ट-इन गेम्स, स्मार्ट नोटिफिकेशन, एक कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, वेदर अपडेट्स, कैलकुलेटर सहित कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी लाइफ

कंपनी दावा करती है कि यह स्मार्टवॉच एक बार चार्ज होने के बाद 8 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.