Father’s Day Gift Ideas: इस फादर्स डे पर अपने पिता को दें ये प्यारा तोहफा, देखें लिस्ट
Father's Day Gift Ideas: हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को भारत में पिता दिवस मनाया जाता है। इस साल 18 जून 2023 को फादर्स डे पड़ रहा है। ये दिन खासतौर पर पिता को समर्पित है। घर का पूरा भार उठाने वाले पिता को आप प्यारा सा तोहफा देकर स्पेशल फील करवा सकते हैं।
इसलिए आज हम आपके लिए कुछ गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं जिनमें से कुछ भी आप अपने पापा को तोहफे के रूप में दे सकते हैं। आइए फादर्स डे पर दिए जाने वाले गिफ्ट लिस्ट के बारे में जानते हैं।
SYSKA Grooming Kit
अगर आपके पिता दाढ़ी रखते हैं तो उसको वो स्टाइल करना भी पसंद करते होंगे, इसलिए आप अपने पिता को ग्रूमिग किट गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें कई तरह की चीजें होती हैं जैसे- नोज ट्रिमर, हेयर क्लिपर, बियर्ड ट्रिमर, बॉडी शेवर, प्रिसिशन ट्रिमर और क्लीनिंग ब्रश मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Samsung Big TV Days Sale: सस्ते हुए स्मार्ट टीवी! ऑफर्स के जरिए फ्री में पाएं गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा, जानें डील्स
Shoulder Bag Pack
आजकल लड़के भी सामान कैरी करने के लिए बैग का इस्तेमाल करते हैं। आप अपने पिता को शॉल्डर बैग गिफ्ट कर सकते हैं। ऑफिस या कहीं बाहर जाने के दौरान आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें लंच, बॉटल, फोन, छतरी आदि को रखा जा सकता है।
Customized Wallet
आजकल कस्टमाइज्ड वॉलेट का काफी ट्रेंड है। आप अपने पिता को एक कस्टमाइज्ड वॉलेट दे सकते हैं। वॉलेट पर उनका नाम या उनकी पसंदीदी साइन को लगवा सकते हैं। ये आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से मिल सकेगा।
Personalized Pen
आप चाहें तो पर्सनलाइज्ड पेन भी अपने पिता को गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें उनका नाम या अलग तरह से कुछ करवाकर पेन बनवा सकते हैं। ये आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से मिल जाएगा।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.