-विज्ञापन-

बाजार में धड़ले से बिक रहे हैं ये Portable AC, मिनटों में कमरे को बना देगा शिमला

Cheapest Portable AC: गार्मी का मौसम आते ही एसी खरीदने की होड़ मची हुई है। बाजार में पोर्टेबल एसी की मांग तेजी से बढ़ रही है...

Cheapest Portable AC: गर्मी का मौसम ऐसा होता है, जिसमें बिना पंखे, कूलर और AC के रहना मुश्किल हो जाता है। खास तौर पर बच्चों को इस मौसम में और भी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जून-जुलाई की गर्मी लोगों के बरदास से बाहर हो जाता है। इन सभी को ध्यान में रखते हुए लोग AC, कूलर और पंखे की खरीदारी शुरू कर दी है। ऐसे में अगर आप भी एक बेहतरीन फीचर्स वाला AC की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर बेहद काम की हो सकती है। क्योंकि यहां हम आपको दो ऐसे AC के बारे में पोर्टेबल है। इसके साथ ही इसकी कीमत भी बजट में आती है।

सस्ते में मिल रहे ये दो पोर्टेबल एसी (Cheapest Portable AC)

दरअसल, यहां जिस पोर्टेबल एसी (Portable AC) की बात कर रहे हैं, उसका नाम Blue Star 1 Ton Portable और Lloyd 1 Ton 3 Star Portable AC है। इन दोनों एसी को फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। तो चलिए इन दोनों एसी के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं…

ये भी पढ़ेंः Motorola का बड़ा धमाका! भारत में लॉन्च किया धाकड़ स्मार्टफोन, कीमत भी कम

Blue Star 1 Ton Portable AC

ब्लू स्टार 1 टन पोर्टेबल एसी को ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 34,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा आप इस एसी को  2,161 रुपये डेबिट कार्ड ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः OnePlus के 65 इंच वाला टीवी पर 60,000 रुपये का भारी-भरकम डिस्काउंट, बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध

क्या है खासियत?

1 टन क्षमता वाला यह पोर्टेबल एसी 90 स्क्वायर फीट तक के कमरे को ठंडा कर सकता है। इस AC में ऑटो रीस्टार्ट फीचर है यानी पावर कट के बाद इस एसी को दोबारा से मैनुअली सेट करने की जरूरत नहीं होगी। एसी में रिमोट कंट्रोल मिलता है यानी आप कहीं से भी इसे ऑपरेट कर सकते हैं। एसी में Comfort Sleep, Modes मिलता है। यह पोर्टेबल एसी Dynamic Drive Design Technology के साथ आता है। इसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह एसी कम बिजली खपत करता है और कूलिंग में कोई शिकायत नहीं देता है।

ये भी पढ़ेंः 128GB तक रैम के साथ Redmi 12C की बिक्री शुरू, कीमत बेहद कम

Lloyd 1 Ton 3 Star Portable AC की कीमत और फीचर्स

लॉयड के इस पोर्टेबल एसी को आप फ्लिपकार्ट से 37,190 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको 5 फीसदी कैशबैक मिल सकता है। इसके अलावा अगर आप ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं, तो आप डेबिट कार्ड के जरिए इस एसी को 2303 रुपये की EMI पर अपना बना सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः मात्र 249 रुपये में खरीदें डुअल रियर कैमरा वाला POCO का धांसू फोन! Flipkart पर मिल रहा बंपर ऑफर

खासियतों की बात करें तो 1 टन क्षमता वाले इस लॉयड पोर्टेबल एसी को 3 Star BEE Rating 2020 के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसे लेकर दावा है कि नॉन-इनवर्टर 1 स्टार की तुलना में यह 15 प्रतिशत तक की बचत कर सकता है। यह एसी ऑटो रीस्टार्ट फीचर के साथ आता है। इस एसी में Fan Mode, Cool Mode जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Latest

Don't miss

Kanya Puja Special Gifts: मां दुर्गा के नन्हें रूपों को Gift करें ये चीजें, दिल हो जाएगा बाग बाग

Kanya Puja Special Gifts: इन दिनों चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। इस दौरान भक्त मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा...

Vivian Dsena: शादी से लेकर बेटी की खबरों पर विवियन डीसेन ने तोड़ी चुप्पी, बोले किसी को….

Vivian Dsena: टीवी एक्टर विवियन डीसेन पिछले कुछ वक्त से चर्चा में हैं। दरअसल विवियन डीसेन ने कुछ वक्त पहले गुपचुप अंदाज में शादी...

Priyanka Chopra: जब प्रियंका चोपड़ा ने खोला अपने Hollywood जाने का राज, खुद को रोक नहीं पाई Kangana Ranaut

Priyanka Chopra: बॉलीवुड में सबके दिलों पर राज करने वाली प्रियंका चोपड़ा इस समय हॉलीवुड का बड़ा नाम हैं। प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड ही...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here