Samsung Galaxy M13 5G: अमेजन पर बंपर ऑफर! मात्र 649 रुपये में घर ले जाएं सैमसंग का धाकड़ 5जी फोन
Samsung Galaxy M13 5G फोन पर बंपर ऑफर
Samsung Galaxy M13 5G: अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग अपने M-सीरीज के 5G स्मार्टफोन पर बेहतरीन ऑफर दे रहा है। ग्राहक सैमसंग के एम सीरीज में शामिल सैमसंग गैलेक्सी एम13 5जी स्मार्टफोन को 10,000 रुपये से भी कम दाम में खरीद सकते हैं।
दरअसल, यह ऑफर ई कॉमर्स साइट Amazon पर मिल रहा है। बता दें कि, सैमसंग गैलेक्सी एम 13 की असली कीमत 17,000 रुपये है। लेकिन, इस समय अमेजन पर इस स्मार्टफोन को 29 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है।
इसके अलावा फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। साथ ही, ग्राहक चाहें तो सैमसंग के इस स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट EMI पर अपना बना सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं Samsung Galaxy M13 5G के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और इसपर मिल रहे ऑफर के बारे में....
ये भी पढ़ें: 108MP कैमरा से लैस रेडमी के धाकड़ फोन को मात्र 1,000 रुपये में ले जाएं घर, मिल रहा बंपर ऑफर
Samsung Galaxy M13 5G Price and Offer
कीमत की बात की जाए तो सैमसंग गैलेक्सी M13 5G के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है लेकिन इस समय अमेजन पर यह स्मार्टफोन 11,999 रुपये में लिस्ट है। ग्राहकों को Amex Credit Card और Standard Chartered Bank Credit Card से EMI लेनदेन पर 7.5 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है। साथ ही HSBC Cashback Card से भुगतान पर भी 5 पर्सेंट इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
ये भी पढ़ें: दस्तक देते ही आग लगा देगा Lava Agni 2 5G फोन, जानें लॉन्चिंग डेट और खासियत
सबसे खास सैमसंग के इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 11,350 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। हालांकि, ग्राहक इस बात का ध्यान रखें कि एक्सचेंज बोनस पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी। ऐसे में मान लीजिए अगर आप एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ उठाने में कामयाब हो जाते हैं, तो आप इस फोन को मात्र 649 रुपये में अपना बना सकते हैं। इसी तरह आप सिर्फ बैंक ऑफर्स का लाभ उठाते हुए Samsung Galaxy M13 5G को 9,699 रुपये में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy M13 5G Specifications
स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो सैमसंग Galaxy M13 5G में 6.5 इंच का LCD HD+ रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। यह सैमसंग फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस है। फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है और रैम भी RAM Plus फीचर के साथ 12GB तक बढ़ जाती है। हैंडसेट में Android 12 पर बेस्ड OneUI सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है।
ये भी पढ़ें: बाजार में बवाल मचाने आ गया नोकिया का धाकड़ स्मार्टफोन, बिक्री इस दिन से शुरू
Samsung Galaxy M13 5G Camera and Battery
कैमरे की बात करें तो सैमसंग के इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP के मेन कैमरा सेंसर के के साथ 2MP का सेकेंडरी लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Galaxy M13 5G में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.