Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Second Hand Bike: 20000 रुपये में मिल रहा है होरो का शानदार बाइक, यहां से खरीदें

Second Hand Bike: अगर आप कम बजट में एक शानदार बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। जी हां.. यहां हम आपको ऐसी जानकारी देंगे जिसके बाद आप बेहद ही कम कीमत में एक जबरदस्त बाइक अपने घर ले जा सकते हैं। दरअसल, दिग्गज ऑटो कंपनी […]

Second Hand Bike
Second Hand Bike

Second Hand Bike: अगर आप कम बजट में एक शानदार बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। जी हां.. यहां हम आपको ऐसी जानकारी देंगे जिसके बाद आप बेहद ही कम कीमत में एक जबरदस्त बाइक अपने घर ले जा सकते हैं। दरअसल, दिग्गज ऑटो कंपनी हीरो के दमदार मॉडल हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro) जैसी बाइक काफी कम कीमत पर मिल रही है। इसे आप महज 20,000 से 30,000 रुपये में अपना बना सकते हैं।

आपको बता दें कि, हीरो के इस बाइक की असली कीमत 87,138 रुपये है, लेकिन Droom.In साइट पर हीरो पैशन प्रो के कई ऐसे मॉडल उपलब्ध हैं, जो 20 से 30 हजार रुपये में मिल रहा है। यकीन नहीं हो रहा है न… कोई बात नहीं पूरी खबर पढ़ लीजिए फिर आप भी खुशी से झुम उठेंगे। चलिए जान लेते हैं इस बाइक की खासियत और आप इसे कम कीमत पर कैसे खरीद सकते हैं…

Hero Passion Pro 100cc

ऑनलाइन साइट Droom.In पर पैशन प्रो का 2013 मॉडल 29,050 रुपये में मिल रहा है। यह 100cc मॉडल है जो 75,000km तक चलाई गई है। इसे दमदार बाइक को आप गाजियाबाद से खरीद खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: भारत में इस दिन लॉन्च होगी Hyundai Ioniq 5 EV, जानें कीमत और खासियतें

इसी तरह नई दिल्ली में यह मॉडल 28,065 रुपये में उपलब्ध है। इसे 2013 में रजिस्टर्ड किया गया है जो अभी तक 49,319 किलोमीटर तक चली है। आपको बता दें कि यह एक पेट्रोल मैनुअल मॉडल है।

इस साइट पर पैशन प्रो का एक 2014 मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे दिल्ली से खरीदा जा सकता है। दी गई जानकारी के मुताबिक यह बाइक अभी तक 18,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसकी कीमत 29,050 रुपये बताई गई है।

Hero Passion Plus Second Hand Bike

लोगों द्वारा हीरो के इस मॉडल को काफी पसंद किया गया है। ऑनलाइन साइट Droom.In पर हीरो का पैशन प्लस मॉडल बेहद कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके 2008 मॉडल को 15,000 रुपये में गाजियाबाद से खरीदा जा सकता है। साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह बाइक अभी तक 65,300 Km तक चली है। यह एक पेट्रोल मैनुअल मॉल है।

और पढ़िए –Samsung 5G phone: सैमसंग ने चुपके से लॉन्च किया 5,000mAh की बैटरी से लैस स्मार्टफोन, जानें कीमत-फीचर्स

इसी तरह बैंगलोर में Hero Passion Plus 100cc का 2006 मॉडल 25,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह बाइक 19,700 Km तक चली है। यह भी एक पेट्रोल मैनुअल मॉडल है।

Disclaimer: यहां दी गई सामग्री सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है। e24Bollywood वेबसाइट किसी भी तरह की बाइक खरीदने की सलाह नहीं देता है। बाइक खरीदने से पहले गाड़ी के कागजात समेत अन्य जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 05, 2023 07:03 PM