TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

भारत में लॉन्च हुई boAt की सस्ती SmartWatch, मिलेगी 10 दिन की बैटरी लाइफ

boAt SmartWatch: घरेलू ब्रांड बोट ने भारत में अपनी एक नई बजट स्मार्टवॉच को किया है। इस नई वॉच का नाम  है। कंपनी इस स्मार्टवॉच को बेहद ही कम कीमत के साथ पेश की है। यानी आपका बजट कम है और आप एक नई स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए बोट […]

boAt Wave Flex Connect smartwatch
boAt SmartWatch: घरेलू ब्रांड बोट ने भारत में अपनी एक नई बजट स्मार्टवॉच को किया है। इस नई वॉच का नाम  है। कंपनी इस स्मार्टवॉच को बेहद ही कम कीमत के साथ पेश की है। यानी आपका बजट कम है और आप एक नई स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए बोट की यह नई स्मार्टवॉच एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है। चलिए इस वॉच के फीचर्स और कीमत पर नजर डालते हैं...

boAt Wave Flex Connect smartwatch के फीचर्स

कंपनी ने वेव फ्लेक्स कनेक्ट में मैटेलिक डिजाइन और 1.83 इंच का स्क्वायर डिस्प्ले दी है। यह डिस्प्ले 550 निट्स की ब्राइटनेस और 240×280 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है। बोट की यह नई स्मार्टवॉच 100 से अधिक वॉच फेस और एक्टिव ब्लैक, चेरी ब्लॉसम और डीप ब्लू जैसे कई कलर्स में सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है। युवाओं के लिए ये वॉच बेहद ही शानदार है। क्योंकि इसमें कई स्पोर्ट्स मोड के साथ कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी दिए गए हैं। इनमें हार्ट रेट सेंसर, स्लीप ट्रैकर, SpO2 मॉनिटर और स्ट्रेस ट्रैकर, साथ ही ब्रीद एक्सरसाइज के लिए ब्रीद कंट्रोल मोड जैसे फीचर्स शामिल हैं। ये भी पढ़ेंः फ्लिपकार्ट सेल में OnePlus 11 5G पर भारी छूट, जल्द खरीदें बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी की ओर से इस स्मार्टवॉच में 240mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी को लेकर दावा है कि यह एक बार चार्ज होने के बाद 10 दिन तक चल सकती है। इसके साथ ही दावा ये भी है कि यह 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच ऐप नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट और क्रिकेट स्कोर भी बताती है। इसे वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है और यह अलार्म क्लॉक, सेडेंटरी और हाइड्रेशन अलर्ट और बेक-इन गूगल असिस्टेंट/सिरी जैसे फीचर्स के साथ आती है। अब आइये इस स्मार्टवॉच की कीमत पर नजर डालते हैं... ये भी पढ़ेंः सब रह गए देखते हुआवेई ने चुपके से लॉन्च कर दिया धाकड़ फोन, मिलेगा DSLR जैसा कैमरा

boAt Wave Flex Connect smartwatch की कीमत और उपलब्धता

ग्राहक इस स्मार्टवॉच को 1,499 रुपये के स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस पर अपना बना सकते हैं। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट boAt-lifestyle.com और Flipkart के माध्यम से खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टवॉच तीन कलर ऑप्शन एक्टिव ब्लैक, चेरी ब्लॉसम और डीप ब्लू कलर में उपलब्ध है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.