Women’s day gifts: महिला दिवल पर अपनों को गिफ्ट करें सैमसंग के ये 5 बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत भी बजट में
Women’s day gifts
Women’s day gifts: 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा। अगर आप इस खास दिन पर अपनी मां, दोस्त, बहन को स्पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। यहां हम आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन की जानकारी देंगे जिसे आप महिलाओं को गिफ्ट देकर खुश कर सकते हैं।
महिलाओं को दें सैमसंग के 5 शानदार स्मार्टफोन (Women’s day gifts)
आपको बता दें कि आज के समय में कोरियाई दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग बाजार में एक से बढ़कर एक फोन उपलब्ध कराती है। सैमसंग का फोन हर बजट में उपलब्ध है। इसी को देखते हुए हम अपने लिस्ट में सैमसंग के धांसू 5 स्मार्टफोन को रखते हैं। जिसमें Samsung Galaxy S23 Ultra, Samsung Galaxy A73, Samsung Galaxy S20 FE, Samsung Galaxy A04 और Samsung Galaxy M13 शामिल हैं। आइये इन फोन्स की खासियतों के बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy S23 Ultra
[caption id="attachment_328070" align="alignnone" ] samsung galaxy s23 ultra price in india[/caption]
आप अपने घर की महिलाओं को सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 Ultra को गिफ्ट कर सकते हैं। यह फोन धांसू फीचर्स से लैस है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट Android 13 बेस्ड OneUI 5.1 OS पर काम कर सकता है। इसमें 2X AMOLED डिस्प्ले मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में आपको 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इस कैमरे से आप बेहतर फोटो क्लिक कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 124999 रुपये है।
Samsung Galaxy A7
[caption id="attachment_328071" align="alignnone" ] Samsung Galaxy A7 Specifications[/caption]
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है। यह स्नैपड्रैगन 778G 5G चिपसेट द्वारा संचालित है। कैमरों की बात करें तो, यह 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप को सपोर्ट करता है। आगे की तरफ इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी ए 73 में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के 128GB वैरिएंट की कीमत 41999 रुपये है।
ये भी पढ़ेंः 64MP कैमरा, 4600mAh बैटरी के साथ Vivo V27e लॉन्च, कीमत बजट में
Samsung Galaxy S20 FE
[caption id="attachment_328072" align="alignnone" ] Samsung Galaxy S20 FE price[/caption]
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है। यह स्नैपड्रैगन 856 प्रोसेसर से लैस है और इसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। गैलेक्सी S20 FE में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन के 128GB वैरिएंट की कीमत 29999 रुपये है।
Samsung Galaxy A04
[caption id="attachment_328075" align="alignnone" ] Samsung Galaxy A04 price in india[/caption]
यह लोकप्रिय गैलेक्सी ए सीरीज का लेटेस्ट फोन है। यह मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। गैलेक्सी A04 में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 6.5 इंच एचडी + इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले मिलता है। कंपनी की ओर से फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। सैमसंग ने इसके 128GB वैरिएंट की कीमत 12999 रुपये रखी है।
Samsung Galaxy M13
[caption id="attachment_328076" align="alignnone" ] Samsung Galaxy M13 features[/caption]
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का FHD डिस्प्ले मिलता है और यह Exynos 850 चिपसेट से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। सबसे खास बात कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एम 13 में 6000 एमएएच की बैटरी दी है। जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज होने के बाद एक दिन से ज्यादा चलता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.