3000 रुपये में घर ले जाएं Bajaj का यह दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, 90 km की रेंज, जानें शानदार फीचर्स
फाइल फोटो
Bajaj Electric Scooter: बजाज टू व्हीलर सेगमेंट में दमदार इंजन के स्कूटर के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में कंपनी का धाकड़ स्कूटर है Bajaj Chetak Electric. यह शानदार स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 90 km तक चलता है।
स्कूटर में 50.4 V / 60.4 Ah का जानदार बैटरी पैक
Bajaj Chetak को फास्ट चार्जर से केवल 2.75 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें 50.4 V / 60.4 Ah की जानदार बैटरी पैक दिया गया है। यह धांसू स्कूटर सड़क पर 63 kmph की टॉप स्पीड देता है। इसमें 50000 km चलते या तीन साल जो पहले पूरा हो जाए तक की वारंटी मिलती है।
[caption id="attachment_350888" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एडवांस फीचर्स
यह स्कूटर शुरुआती कीमत 1.22 लाख रुपये एक्स शोरूम से 1.43 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें शॉर्प हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर्स एलईडी यूनिट मिलती है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
एक घंटे में ही यह 25 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है
Bajaj Chetak में 4.08 kW की एक ब्रशलेस डीसी मोटर लगाई गई है। यह अधिकतम 16 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें लिथियम-आयन बैटरी पैक है जो इको मोड पर 108 किमी तक चलने में सक्षम है। इसे सामान्य 5A पावर सॉकेट से पांच घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है, जबकि केवल एक घंटे में ही यह 25 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
फ्रंट पहिए में डिस्क ब्रेक और रियर पहिए में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं
स्कूटर के फ्रंट में सिंगल-साइडेड सस्पेंशन है और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है, जो राइडर को खराब रास्तों पर झटकों से बचाता है और सफर को आरामदायक बनाने में मदद करता है। सेफ्टी के लिए कंपनी ने इस ईवी स्कूटर के फ्रंट पहिए में डिस्क ब्रेक और रियर पहिए में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाजार में यह स्कूटर Ather 450X, TVS iQube Electric, Ola S1, Simple One और Hero Vida V1 को टक्कर देता है।
9.7 फीसदी ब्याजदर के साथ 3,692 रुपये प्रतिमाह किस्त देनी होगी
स्कूटर को 13000 रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपको तीन साल तक 9.7 फीसदी ब्याजदर के साथ 3,692 रुपये प्रतिमाह किस्त देनी होगी। बता दें डाउन पेमेंट में बदलाव कर प्रतिमाह किस्त बदली जा सकती है। वहीं, इस लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको अपनी नजदीकी बजाज शोरूम में जाना होगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.