TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

जिस बाइक को भारत में नहीं मिलें खरीददार, उसका विदेशों में हाईएस्ट निर्यात, जानें फुल डिटेल

Bajaj Boxer: बजाज की बाक्सर को कंपनी ने लंबे समय पहले बंद कर दिया था। लेकिन इस बाइक की विदेशों में आज भी काफी डिमांड है। यही वजह है कि कंपनी बड़ी संख्या में Bajaj Boxer का विदेशों में निर्यात कर रही है। मई 2023 में बजाज ऑटो ने कुल करीब 1,08,207 यूनिट्स बाइक निर्यात […]

फाइल फोटो
Bajaj Boxer: बजाज की बाक्सर को कंपनी ने लंबे समय पहले बंद कर दिया था। लेकिन इस बाइक की विदेशों में आज भी काफी डिमांड है। यही वजह है कि कंपनी बड़ी संख्या में Bajaj Boxer का विदेशों में निर्यात कर रही है। मई 2023 में बजाज ऑटो ने कुल करीब 1,08,207 यूनिट्स बाइक निर्यात की।

डोमिनार का 3,314 यूनिट्स का निर्यात किया

कुल निर्यात में कंपनी ने मई 2023 में बजाज बॉक्सर की 58,476 यूनिट्स निर्यात की। इसके अलावा कंपनी ने मई 2023 में पल्सर की कुल 27,691 यूनिट निर्यात की। वहीं, कंपनी ने मई 2023 में बजाज सीटी के 13,656 यूनिट्स का निर्यात किया। जबकि डोमिनार का 3,314 यूनिट्स का निर्यात किया।   [caption id="attachment_351131" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

Boxer X 150 Adventure होगा नया नाम

कंपनी ने Bajaj Boxer को भारत में अप्रैल 2015 में बंद किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी फिर से इसे लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस बाइक की टेस्टिंग की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को अब Boxer X 150 Adventure के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इस बार युवाओं को ध्यान में रखकर इसे एडवेंचर्स लुक देने का प्रयास किया गया है।

फ्रंट मरगार्ड टायर से कुछ इंच ऊपर लगाया गया है

Boxer X 150 Adventure का कैमोफ्लैज पुणे में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। जल्द ही बाइक को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। बाइक में एलॉय व्हील, डिजिटल क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टू पीस हैंडल बार, सिंगल सीट दी जाएगी। सीट अप टेल शेप में है। नई बॉक्सर में 148.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है। जो 12 bhp की पावर जेनरेट करता है। नई बाइक में फ्रंट मरगार्ड टायर से कुछ इंच ऊपर लगाया गया है।

5 स्पीड गियर बॉक्स  मिलेगा

इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स है। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि बाइक शुरूआती कीमत 50 हजार एक्स शोरुम पर उपलब्ध होगी। वहीं, मोटरसाइकिल की माइलेज 60 किमी. प्रति लीटर होगी।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.