लो आ गया Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर , सिंगल चार्ज में देगा 115 Km की रेंज, जानें कीमत
फाइल फोटो
Ather 450S: इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने अपना नया धांसू स्कूटर Ather 450S पेश किया है। इसमें 3 kWh की दमदार बैटरी पैक दिया गया है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 115 किलोमीटर तक चलेगा। यह धाकड़ स्कूटर 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड देगा।
स्कूटर में मिलेगा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
Ather अपने अपने धाकड़ स्कूटर 450S का टीजर जारी किया है। इसमें स्कूटर का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिख रहा है। टीजर में 'ऑन इट्स वे' लिखा हुआ है। फिलहाल कंपनी ने अपने इस स्कूटर की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। जल्द ही इसके लॉन्च होने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार Ather 450S शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा।
ओला के स्कूटरों को देगा टक्कर
यह स्कूटर Ola S1 Air को टक्कर देगा। एथार एनर्जी ने हाल ही में Ather 450x का नया बेस-स्पेक वेरिएंट लॉन्च किया था। इसमें में 3.7 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। जो 6.4 kW की पावर और 26 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्कूटर 90 kmph की टॉप स्पीड देता है। यह महज 3 सेकंड में 40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है।
सिंगल सीट देगी आरामदायक राइड
स्कूटर में सिंगल सीट दी गई है। सीट को राइडर के कम्फर्ट के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलेंगे। फिलहाल इसके चार्जिंग टाइम के बारे में नहीं बताया गया है। स्कूटर का वजन कम रखा जाएगा। जिससे सड़क पर इसे कंट्रोल करना और संकरी जगहों से निकाला आसान हो। कम हाइट वालों के हिसाब से इसकी सीट हाइट भी सामान्य रखी जाएगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.