TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

iPhone 15 की कीमत लीक, जानें स्पेसिफिकेशन्स समेत अन्य डेटेल्स

iPhone 15: दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी ऐपल अपनी 15 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में अगर आप भी आईफोन 15 का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल, लॉन्च से पहले Apple iPhone 15 की कीमत कथित तौर पर ऑनलाइन लीक हो गई है। फोर्ब्स […]

iPhone 15
iPhone 15: दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी ऐपल अपनी 15 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में अगर आप भी आईफोन 15 का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल, लॉन्च से पहले Apple iPhone 15 की कीमत कथित तौर पर ऑनलाइन लीक हो गई है। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 15 और आईफोन 15 प्रो मॉडल के बीच कीमत में काफी अंतर हो सकता है। कंपनी ने हाल ही में आईफोन 14 प्रो मॉडल के लिए कीमतों में काफी बढ़ोतरी की है। आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत भारत में 1,39,900 रुपये थी, जबकि इसी स्मार्टफोन की कीमत संयुक्त राज्य अमेरिका में 1,099 डॉलर थी।

कंपनी बढ़ा सकती है कीमतें

फोर्ब्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी कंपनी Apple इस साल के आईफोन 15 सीरीज की कीमत में वृद्धि करेगा, जिससे आईफोन 15 प्लस कीमतें और भी बढ़ जाएगी। ये भी पढ़ें: सैमसंग ने लॉन्च किया धाकड़ स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी से है लैस रिपोर्ट के मुताबिक Weibo के टिप्सटर ने आईफोन 15 सीरीज की कीमतों का हिंट दिया है। दरें नीचे नहीं जा रही हैं, जैसा कि लग रहा है। आईफोन 15 के प्रो वेरिएंट की कीमत उनके वैनिला समकक्षों की तुलना में $ 300 अधिक हो सकती है। इससे पहले लीक में दावा किया गया था कि आईफोन 15 की कीमतों में कमी आएगी, उलटफेर के कारण यूजर्स को झटका लगा। फोर्ब्स की रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि "नया लीकर कीमतें प्रदान नहीं करता है, लेकिन पिछले हफ्ते आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 अल्ट्रा (प्रो मैक्स के लिए नया नाम) दोनों के लिए $100 की बढ़ोतरी की गई थी।"

आईफोन 15 सीरीज की संभावित कीमतें (iPhone 15 series price)

Iphone 15 की कीमत 799 डॉलर (65,216 रुपये) से शुरू होगी। Iphone 15 15 plus 899 डॉलर (73,374 रुपये) से शुरू होगी। इसी तरह Iphone 15 pro की कीमत 1099 डॉलर (89,698 रुपये) से शुरू होगी। वहीं इस सीरीज के सबसे टॉप वेरिएं यानी Iphone 15 Ultra कीमत 1199 डॉलर (97,888 रुपये) से शुरू होगी। ये भी पढ़ें: मात्र 2,949 रुपये में खरीदें iQOO Z6 Pro 5G स्मार्टफोन, मिल रहा बंपर डिस्काउंट हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक आईफोन 15 सीरीज की कीमतें और लॉन्चिंग डेट के बारे में आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है। अब देखना होगा कि कंपनी इस सीरीज को किस प्राइस पर लॉन्च करती है। अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.