TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Amazon Echo Pop smart speaker: अमेजन के किफायती इको पॉप स्मार्ट स्पीकर भारत में लॉन्च, कीमत 5 हजार से कम

Amazon Echo Pop smart speaker: ई कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने भारतीय बाजार में नए इको पॉप स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किया है। ये इसके लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्ट स्पीकर मॉडल हैं। कंपनी ने इसे किफायती कीमत और धांसू फीचर्स के साथ पेश की है। चलिए इस लेटेस्ट स्पीकर पर एक नजर डालते हैं… Amazon Echo Pop […]

Amazon Echo Pop smart speaker: ई कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने भारतीय बाजार में नए इको पॉप स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किया है। ये इसके लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्ट स्पीकर मॉडल हैं। कंपनी ने इसे किफायती कीमत और धांसू फीचर्स के साथ पेश की है। चलिए इस लेटेस्ट स्पीकर पर एक नजर डालते हैं...

Amazon Echo Pop smart speaker भारत में लॉन्च

ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी ने इको शो 5 और इको शो 5 किड्स स्मार्ट स्पीकर्स के साथ पिछले महीने अपनी वैश्विक शुरुआत के बाद भारतीय बाजार में नया इको पॉप मॉडल जारी किया है। लेटेस्ट स्मार्ट स्पीकर एक कॉम्पैक्ट और एक नए अर्ध गोलाकार डिजाइन के साथ आता है। इस स्पीकर में टॉप पर एक लाइट स्ट्रिप होती है जो एलेक्सा के साथ बातचीत करते समय चमकती है। रियर में तीन बटन जैसे वॉल्यूम रॉकर और सिक्योरिटी के लिए एक डेडिकेटेड माइक ऑफ बटन है। हुड के तहत, स्मार्ट स्पीकर AZ2 न्यूरल एज प्रोसेसर से लैस हैं जो लेटेस्ट 5th जेनरेशन के इको डॉट मॉडल में भी मिलते हैं। यानी ये स्पीकर आपके सवालों का त्वरित उत्तर देगा। ये भी पढ़ेंः धांसू फीचर्स के साथ Vivo TWS Air Pro Earbuds लॉन्च, जानें कीमत

Amazon Echo Pop smart speaker की क्या है कीमत?

अमेजन ने अपने इस स्पीकर को भारत में 4,999 रुपये में पेश किया है। लॉन्च ऑफर के तहत, कंपनी फायर टीवी के साथ इस गैजेट को खरीदने पर 500 रुपये की छूट भी दे रही है। 9W स्मार्ट बल्ब और स्मार्ट प्लग के साथ बंडल पैक भी मिल रहे हैं। यह ब्लैक, ग्रीन, पर्पल और व्हाइट जैसे आकर्षक कलर ऑप्शन्स में आता है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.