TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Airtel लाया Jio से भी सस्ता रिचार्ज प्लान, 50 रुपये से कम में पाएं 6GB डेटा समेत कई बेनिफिट्स

Airtel Cheapest Plan under Rs 50: देश में दो टेलीकॉम कंपनियों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। एक रिलायंस जियो तो दूसरी भारती एयरटेल कंपनी है। दोनों के बीच प्लान को लेकर तगड़ा मुकाबला होता रहता है। इसके अलावा तीसरी प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया भी कई तरह के प्लान को ऑफर करती रहती […]

Airtel Cheapest Plan under Rs 50: देश में दो टेलीकॉम कंपनियों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। एक रिलायंस जियो तो दूसरी भारती एयरटेल कंपनी है। दोनों के बीच प्लान को लेकर तगड़ा मुकाबला होता रहता है। इसके अलावा तीसरी प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया भी कई तरह के प्लान को ऑफर करती रहती है। कुछ दिन पहले वोडाफोन आइडिया ने 17 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ दो डेटा वाउचर प्लान पेश किए थे, जिन्हें टक्कर देने के लिए एयरटेल ने भी अपना सस्ता डेटा प्लान पेश किया है। जियो और वोडाफोन आइडिया को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने सस्ता डेटा प्लान ऑफर किया है जिसकी कीमत 50 से कम है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। ये भी पढ़ेंः Lava Agni 2: तीसरी सेल के साथ लावा फिर ला रहा है लेटेस्ट 5G Smartphone, जानें क्या हैं ऑफर्स?

Airtel Rs 49 Plan 

एयरटेल ने 49 रुपये का सस्ता डेटा प्लान ऑफर किया है। इस प्लान को 1 दिन की वैधता के साथ पेश किया गया है, जिसमें कुल 6GB हाई स्पीड डेटा की सुविधा दी गई है। इसे रिचार्ज करके यूजर को पूरे 1 दिन के लिए 6जीबी डेटा इस्तेमाल कने की सुविधा मिलती है। इस मामले में ये प्लान एक फायदे का सौदा हो सकता है।

Vodafone Idea Rs 17 and Rs 57 Plans

वोडाफोन आइडिया ने हाल में दो नए प्रीपेड डेटा वाउचर प्लान को पेश किया है। दोनों प्लान के साथ रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा का बेनिफिट मिलता है। एक प्लान की कीमत 17 रुपये और दूसरे की कीमत 57 रुपये है। वीआई काा 17 रुपये वाला प्लान 1 दिन वैधता के साथ आता है। जबकि, 57 रुपये वाला प्लान 7 दिन की वैधता के साथ आता है। दोनों प्लान अनलिमिटेड नाइट डेटा बेनिफिट्स के साथ आते हैं। इसके अलावा प्लान में कोई दूसरी सुविधा नहीं दी गई है। ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.