TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

ओडिशा के 4 और गुजरात के 3 नए शहरों में पहुंची Airtel 5G Plus Service, देखें पूरी लिस्ट

Airtel 5G Plus Service: सभी टेलीकॉम कंपनियां एक-एक करके देशभर के सभी शहरों में अपने 5जी सर्विस को पहुंचाने पर काम कर रही है। इसी कड़ी में बड़ी कंपनियों में शुमार भारती एयरटेल ने अपने 5G प्लस सर्विस को ओडिशा के 4 नए शहरों और गुजरात के 3 शहरों में लॉन्च किया है। आइये जानते […]

ओडिशा के 4 और गुजरात के 3 नए शहरों में पहुंची Airtel 5G Plus Service, देखें पूरी लिस्ट
Airtel 5G Plus Service: सभी टेलीकॉम कंपनियां एक-एक करके देशभर के सभी शहरों में अपने 5जी सर्विस को पहुंचाने पर काम कर रही है। इसी कड़ी में बड़ी कंपनियों में शुमार भारती एयरटेल ने अपने 5G प्लस सर्विस को ओडिशा के 4 नए शहरों और गुजरात के 3 शहरों में लॉन्च किया है। आइये जानते हैं एयरटेल ने ओडिशा और गुजरात के किन शहरों में 5जी सर्विस को पेश किया है।

एयरटेल ने ओडिशा और गुजरात के इन शहरों में पेश किया 5जी प्लस सर्विस

दरअसल, भारती एयरटेल ने ओडिशा के जिन 4 शहरों में 5G Plus Service को लॉन्च किया है, उनमें अनुगुल, संबलपुर, बेरहामपुर और बालासोर शामिल है। वहीं गुजरात के सूरत, वडोदरा और राजकोट के एयरटेल यूजर्स भी 5G प्लस सर्विस का लाभ ले सकते हैं। ये भी पढ़ें: अमेजन पर बंपर ऑफर! 22000 रुपये वाला OnePlus Smart TV मात्र 9,769 रुपये में खरीदें

इन जगहों पर पहले से ही उपलब्ध है Airtel 5G Plus Service

आपको बता दें कि कंपनी ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के साथ कटक, राउरकेला और पुरी जैसे शहरों में पहले ही अपने 5G प्लस सर्विस को पेश कर चुकी है। इस तरह ओडिशा के चार और नए शहरों में एयरटेल 5जी सर्विस उपलब्ध होने के बाद कुल शहरों की संख्या आठ हो गई। दूसरी ओर एयरटेल की 5G प्लस सर्विस पहले से ही गुजरात के अहमदाबाद और गांधीनगर में उपलब्ध है। ऐसे में अब तीन और शहरों में 5जी सर्विस पेश होने के बाद 5G प्लस सर्विस वाले शहरों की कुल संख्या पांच हो गई। अब आइए गुजरात और ओडिशा के उन क्षेत्रों के बारे में जानते हैं जहां एयरटेल की 5G प्लस सर्विस पहुंची है। ये भी पढ़ें: वीवो भारत में V27 5G सीरीज को जल्द करेगा लॉन्च, जानें कीमत-स्पेसिफिकेशन्स

अनुगुल और संबलपुर के क्षेत्र

एयरटेल की 5G प्लस सर्विस वर्तमान में अनुगुल के सिमिलिपाड़ा, हुलुरसिंघा, ताम्रित कॉलोनी, गिरंगा, अमलापाड़ा, मिश्रापाड़ा, लिंगराजोडी, अनुगुल रेलवे स्टेशन, खांडसर, खलारी, प्रगति नगर, सुसुदा, कराडगडिया जबकि संबलपुर के सखीपाड़ा, ऐंथापाली, मोतीझारन, बरपल्ली चौक (बरेईपाली), नकसपाली, धनकुडा, रेमेड, सिटी स्टेशन और बुधराजा में उपलब्ध है।

बेरहामपुर और बालासोर के क्षेत्र

वहीं, एयरटेल की 5G प्लस सर्विस बेरहामपुर के गोसानी नुआगांव, बैद्यनाथपुर, स्टेडियम क्षेत्र, गांधीनगर, श्रीरामनगर, गजपति नगर, शांति नगर, अंकुली, पंचशीला नगर, पांडा कॉलोनी, खोडासिंग और बालासोर के रानी पटना, मल्लिकाशपुर, सुतेई, बलिया, अंगरगड़िया, सुनहट, सामलपुर, सत्यनगर, जुजेस्टीपुर पटना, और लक्ष्मीनारायण नगर में उपलब्ध है। ये भी पढ़ें: धांसू फीचर्स से लैस है OnePlus Pad और OnePlus Buds Pro 2, जानें कीमत-स्पेसिफिकेशन्स

गुजरात के इन क्षेत्रों में पहुंची एयरटेल की 5G सर्विस

यरटेल की 5G सर्विस वर्तमान में सूरत के मोटा वराछा, कटारगाम, दाभोली, पर्वत पटिया, न्यू डिंडोली, भेस्तान, वडोद रोड, पांडेसरा, वेसु वीआईपी रोड और वड़ोदरा के सयाजी बाग, निजामपुरा, अलकापुरी, सेवासी, न्यू वीआईपी रोड, वाघोडिया रोड, छानी, बाजवा, गोरवा, रावपुरा, मांजलपुर जबकि राजकोट के माधापार, रैया रोड, नवा थोराला, भक्तिनगर, मावड़ी, कोठारिया, P&T कॉलोनी और ओल्ड जकातनाका में चालू हो गई है। अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.