TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

जम्मू और कश्मीर के 7 नए शहरों में Airtel 5G plus लॉन्च, देखें पूरी लिस्ट

Airtel 5G plus: सभी टेलीकॉम कंपनियां एक-एक कर के सभी शहरों में 5जी सर्विस पहुंचाने पर काम कर रही है। इसी कड़ी में भारती एयरटेल ने अपने 5जी प्लस सर्विस को जम्मू और कश्मीर के सात और शहरों में शुरू करने की घोषणा की है। इन शहरों में सांबा, कठुआ, उधमपुर, अखनूर, कुपवाड़ा, लखनपुर और […]

Airtel 5G Plus
Airtel 5G plus: सभी टेलीकॉम कंपनियां एक-एक कर के सभी शहरों में 5जी सर्विस पहुंचाने पर काम कर रही है। इसी कड़ी में भारती एयरटेल ने अपने 5जी प्लस सर्विस को जम्मू और कश्मीर के सात और शहरों में शुरू करने की घोषणा की है। इन शहरों में सांबा, कठुआ, उधमपुर, अखनूर, कुपवाड़ा, लखनपुर और खौर शामिल है। बता दें कि, एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं पहले से ही जम्मू और कश्मीर के शहरों में लाइव हैं। भारती एयरटेल घाटी में 5जी प्लस सेवाएं शुरू करने वाली एकमात्र ऑपरेटर बनी है। आइए विस्तार से जानते हैं नए शहरों में लॉन्च किए गए एयरटेल के 5जी प्लस नेटवर्क के क्षेत्रों के बारे में जानते हैं।

जम्मू और कश्मीर के इन क्षेत्रों में लॉन्च किए गए Airtel 5G plus सर्विस

सांबा में Airtel 5G plus सर्विस उपलब्ध

एयरटेल 5जी प्लस अब सांबा के निम्नलिखित क्षेत्रों में उपलब्ध है। इसमें मंडी सांगवाली औद्योगिक क्षेत्र, रेलवे स्टेशन, कैली मंडी और सांबा बाजार शामिल है। ये भी पढ़ें: मात्र 599 रुपये में मिल रहा रियलमी का धाकड़ फोन! जल्द खरीदें

कठुआ में एयरटेल 5जी प्लस

कंपनी ने एयरटेल 5जी प्लस सर्विस को कठुआ के कई क्षेत्रों में शुरू कर दी है। जिन क्षेत्रों में लॉन्च की गई है उनमें कालीबाड़ी वार्ड नंबर 2 जिला अस्पताल, कठुआ दुर्गा नगर, कठुआ गोविंदसर, शिवनगर राजबाग अमृत विहार शामिल है।

उधमपुर में एयरटेल 5जी प्लस सर्विस शुरू

एयरटेल 5जी प्लस अब कठुआ के धार रोड, रहंबल चिनार शक्ति नगर, लंबी गली एकता विहार, चोपड़ा शॉप, गोले बाजार चबूतरा बाजार सैलेन तालाब क्षेत्रों में उपलब्ध है। ये भी पढ़ें: Oppo F19 को मात्र 240 रुपये में खरीदें! फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट

अखनूर में एयरटेल 5जी प्लस लोकेशन

एयरटेल 5जी प्लस अब अखनूर के अंबरन बाले बाग, डस्कल अखनूर मुख्य चौक बरधल कल्लन में उपलब्ध है

कुपवाड़ा में एयरटेल 5G प्लस सर्विस शुरू

Airtel 5G Plus अब अखनूर के निम्नलिखित क्षेत्रों में उपलब्ध है: पंजगाम सल्कूट कुपवाड़ा बाजार अंधेरहामा त्रेगम। ये भी पढ़ें: अमेजन पर बंपर ऑफर! सस्ते में खरीद लें OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन नए शहरों में 5जी सर्विस को लॉन्च करते हुए कंपनी ने कहा कि वह आने वाले समय में अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी और इन शहरों में कई अन्य स्थानों पर अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएगी।

एयरटेल एडवांटेज

इस लॉन्च के साथ, एयरटेल 5जी प्लस शहरों की संख्या 59 हो गई है। एयरटेल 5जी प्लस अब सभी 5जी स्मार्टफोन पर काम करता है और ग्राहकों को जबरदस्त स्पीड और बेहतरीन वॉयस अनुभव देती है। अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.