BMW X7: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने नई दमदार BMW X7 कार खरीदी है। यह लग्जरी एसयूवी कार है। हाल ही में सोशल मीडिया पर यामी की उनकी नई कार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार BMW X7 की 1.22 करोड़ एक्स-शोरूम है।
BMW X7 में 3.0-लीटर दमदार इंजन मिलता है
BMW X7 में 3.0-लीटर दमदार इंजन मिलता है। यह कार 6-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प में आती है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट आता है। सड़क पर यह धाकड़ कार डीजल इंजन में 335bhp की अधिकतम पावर देती है। यह कार 700nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
कार में एक अट्रैक्टिव फ्रंट किडनी ग्रिल
यह जानदार कार पेट्रोल इंजन 375bhp के आउटपुट और 520nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बता दें इससे पहले यामी गौतम के पास ऑडी A4, ऑडी Q7 समेत अन्य लग्जरी कारें हैं। कार में एक अट्रैक्टिव फ्रंट किडनी ग्रिल, किनारों पर शॉर्प डिजाइन मिलता है।
कार में एलईडी हेडलैंप और एयरबैग
कार में एलईडी हेडलैंप, एयरबैग और एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स, इंटीरियर ग्राफिक्स के साथ क्रोम गार्निश एयर वेंट और 3D टेललाइट्स मिलते हैं। यह कंपनी की सुपर लग्जरी कार है, इसमें सभी एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
इसमें पैनोरमिक ग्लास सनरूफ है। कंपनी इसमें 5 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन ऑफर करती है।