Revolt ने लॉन्च किया 30,000 mAh का Power Bank, जानें कीमत-खासियत
Revolt PB-200.k Power Bank
Power Bank: आज के समय में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जो स्मार्टफोन का यूज नहीं करता होगा। लेकिन कई बार ट्रेवल के दौरान फोन की बैटरी डिस्चार्ज होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। ऐसे में अगर आप भी इस परेशानी को झेल चुके हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। यहां हम आपको एक ऐसे पावर बैंक के बारे में बताएंगे जिसे सोलर पावर से रिचार्ज किया जा सकेगा।
Revolt ने लॉन्च किया धांसू पावर बैंक
दरअसल, हम यहां जिस पावर बैंक के बारे में बात कर रहे हैं उसे Revolt ने लॉन्च किया है। रिवॉल्ट ने एक सोलर पैनल के साथ 30,000 mAh का पावर बैंक लॉन्च किया है। जिसका नाम Revolt PB-200.k है। इसे बिल्ट-इन सोलर पैनल या इसके इंटीग्रेटेड क्रैंक से मैनुअली चार्ज किया जा सकेगा। चलिए इस पावर बैंक के बारे में जानते हैं सब कुछ...
ये भी पढ़ें: Redmi Note 12 5G को 1000 रुपये में खरीदने का मौका! जानें स्पेसिफिकेशन्स-फीचर्स
इस Power Bank कीमत और उपलब्धता
यह एक LED पैनल के साथ है जो अंधेरे में फ्लैशलाइट की तरह इस्तेमाल हो सकता है। इस पावर बैंक का भार 714 ग्राम है और यह जर्मनी और स्विट्जरलैंड जैसे यूरोप के कुछ देशों में उपलब्ध कराया गया है। इसे डिस्काउंट वाले प्राइस पर लगभग 95 डॉलर में बेचा जा रहा है। हालांकि, कंपनी की ओर से इसे अन्य देशों में उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
सैमसंग ने हाल में लॉन्च किया था बैटरी पैक
स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने हाल ही में 10,000mAh कैपेसिटी और सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ Samsung Galaxy 25W बैटरी पैक लॉन्च किया था। Samsung Galaxy बैटरी पैक यूएसबी टाइप-सी के जरिए एक साथ दो डिवाइस को चार्ज करने में सक्षम है।
ये भी पढ़ें: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी से लैस मोटोरोला फोन पर भारी छूट, जल्द खरीदें
सैमसंग के इस बैटरी पैक का वजन करीब 200 ग्राम है। यह गैलेक्सी डिवाइसेज के लिए एक पावर बैंक है और 25W तक चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके जरिए Galaxy S22 को तेजी से चार्ज किया जा सकता है लेकिन Galaxy S22 Ultra को चार्ज करना मुश्किल है। कंपेटिबल यूएसबी-सी एडाप्टर से कनेक्ट होने पर नए पावर बैंक को 25W के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं। इस बैटरी पैक के लिए इस्तेमाल किया गया प्लास्टिक 20 प्रतिशत रिसाइकल्ड मैटेरियल से बना है।
अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.