2023 Kia Seltos: दिग्गज कार निर्माता कंपनियों में शुमार किआ अपनी 2023 सेल्टोस एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इस दमदार कार को 4 जुलाई को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले इस अपकमिंग एसयूवी की तस्वीरें सामने आई हैं जिससे पता चलता है कि कार निर्माता ने सेल्टोस के फ्रंट डिजाइन को अपग्रेड किया है। ऐसे में अगर आप भी किआ के इस कार का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। यहां 2023 Kia Seltos की खासियतों के बारे में जानकारी दी गई है।
2023 Kia Seltos: इंजन
सबसे इस अपकमिंग कार की इंजन की बात करें तो कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें 113bhp 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 114bhp 1.5-लीटर डीजल बरकरार रखेगी। इसके साथ ही 2023 एसयूवी के नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने की भी उम्मीद है जो वर्तमान में Hyundai Verna और Alcazar में उपलब्ध है।
ADAS फीचर्स से होगी लैस
कार में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, 360 डिग्री और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) दिया जा सकता है। इसके अलावा, सेल्टोस 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, कनेक्टेड टेलीमैटिक्स, टायर मॉनिटरिंग प्रेशर सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम जैसी सुविधाओं से लैस है।
यह भी पढ़ेंः 18000 रुपये में घर ले जाएं 13 लाख कीमत वाली यह धाकड़ SUV कार, जानें शानदार फीचर्स
2023 Kia Seltos में नए अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे
कंपनी ने सेल्टोस के फ्रंट ग्रिल का आकार भी बढ़ा दिया है। किआ इसे टाइगर नोज ग्रिल कहती है। एलईडी स्प्लिट हेडलाइट्स में भी बदलाव किया गया है। मौजूदा मॉडल की तरह, नई सेल्टोस में फ्रंट बम्पर के अंदर लगे तीन पॉड फॉग लैंप को बरकरार रखा गया है।
2023 सेल्टोस का साइड प्रोफाइल लगभग वैसा ही है लेकिन इसमें नए अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे। पीछे की ओर जाएं तो इसमें अब बिना किसी क्रोम गार्निशिंग के एक स्लीक कनेक्टिंग एलईडी टेल लाइट मिलती है।
इन कारों से होगा मुकाबला
सेल्टोस का मुकाबला सेगमेंट लीडर क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टोर और फॉक्सवैगन ताइगुन से होगा।