2023 Kia Seltos facelift: किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। फिलहाल केवल कुछ डीलरशिप पर अनौपचारिक रूप से इसकी यह बुकिंग शुरू की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लोग 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे प्री-बुक कर सकते हैं।
नई Kia Seltos 4 जुलाई को पेश होगी
नई Kia Seltos में 4 जुलाई को पेश किया जा सकता है। इसमें 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। 2023 Kia Seltos facelift में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा।
कार में 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन
कार में 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन आएगा। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, 360 डिग्री और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स होंगे। कार में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, नई ग्रिल, अपडेटेड रियर बंपर दिए जाएंगे।
कार में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स
कार में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स, सिक्वेंशियल टर्न सिग्नल्स, ट्विन एग्जॉस्ट आउटलेट्स, एल-शेप्ड सिग्नेचर के साथ नए डिजाइन के कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स मिल सकते हैं। कार का धाकड़ इंजन 160 bhp की पावर और 253 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।