2023 Kawasaki Ninja 300 लॉन्च, तीन नए कलर और धांसू नए फीचर्स, जानें कीमत
फाइल फोटो
2023 Kawasaki Ninja 300: कावासाकी इंडिया ने अपनी धाकड़ परफॉमेंस बाइक Kawasaki Ninja 300 का नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। इस दमदार बाइक में 296 cc का जबरदस्त इंजन मिलता है। यह स्पोर्ट लुक बाइक सिंगल सीट में आती है।
बाइक की टॉप स्पीड 182 kmph है
Kawasaki Ninja 300 में 4 स्ट्रोक पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह दमदार इंजन लिक्विड कूल्ड 8 वॉल्व के साथ आता है, जिससे यह बाइक चीते सी रफ्तार में दौड़ती है। बाइक 5.6 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ती है। बाइक की टॉप स्पीड 182 kmph है।
पेश किए गए तीन नए कलर
अब इस अट्रैक्टिव बाइक को लोग Candy Lime Green, Lime Green और Metallic Moondust Grey तीन नए कलर में खरीद सकेंगे। कावासानी निंजा 300 का नया मॉडल शुरुआती कीमत 3.43 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा।
हीट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी और डुअल चैनल एबीएस
नए कलर के साथ बाइक में ब्लैक ग्राफिक्स और रेड हेडलाइट भी दिए जा रहें हैं। इस बात का तगड़ा इंजन 39 PS की पावर और 26.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। मोटरसाइकिल में हीट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, डुअल चैनल एबीएस, स्मूथ शिफ्ट फील और डुअल थ्रोटल वॉल्व जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक में बैक-टॉर्क लिमिटर, सेल्फ-सर्वो मैकेनिज्म दिया गया है।
ग्राउंड क्लीयरेंस 140mm
2023 कावासाकी निंजा 300 में 37 मिमी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर-लिंक्ड मोनोशॉक दिया गया है। बाइक में 290mm फ्रंट और 220mm रियर पेटल डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसमें डुअल-चैनल ABS दिया गया है। बाइक की सीट की ऊंचाई 780mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 140mm रखा गया है।
क्या है ABS, कैसे काम करता है और फायदे
एबीएस तकनीक से हादसों का खतरा कम होता है। यह सिस्टम व्हील सेंसर से चलता है। जो सड़क की कठोर स्थितियों को महसूस करते हैं एबीएस को सक्रिय कर देते हैं। इसमें हादसे के दौरान अचानक ब्रेक लगाने पर चालक को सामान्य ब्रेकिंग सिस्टम से वाहन को कंट्रोल करने का अधिक समय मिल जाता है। सेंसर से एंटी-लॉक ब्रेक ऑटोमेटिक रूप से ऐसा शुरू हो जाते हैं। ब्रेक लगाने पर जब वाहन के पहिए लॉक हो जाते हैं, तो वाहन के सड़क की सतह पर खतरनाक तरीके से फिसलने की (खासकर गीली सतह पर) संभावना होती है।
लॉक-अप और स्किडिंग को रोकता है
टायर फिसलने की स्थिति में एबीएस सक्रिय हो जाता है। यह फिसलन की स्थिति में लॉक-अप और स्किडिंग को रोकता है। एबीएस का उपयोग करना नियमित ब्रेक का उपयोग करने से बहुत अलग है। यदि आप स्टॉप साइन, लाल बत्ती या आपके आगे धीमी गति से चलने वाले वाहनों के लिए सामान्य रूप से ब्रेक लगा रहे हैं, तो एबीएस सिस्टम सक्रिय नहीं होगा। तेज स्पीड पर अचानक ब्रेक लगाने पर खुद से ही एबीएस सक्रिय हो जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.