---विज्ञापन---
Bigg Boss 19 के बारे में सबकुछ, कितने कंटेस्टेंट्स ने ली एंट्री, सबसे पहले कौन गया बाहर, ‘वाइल्ड कार्ड’ से किसने खेला खेल

टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 का रविवार 7 दिसंबर को फिनाले है. हर कोई इस सीजन के विजेता का नाम जानने को बेताब है. सीजन 19 इस बार काफी खास रहा है और इसे दर्शकों का भी खूब प्यार मिला है. आइए आज इस सीजन के बारे में कुछ खास बाते जानते हैं. इस सीजन में कितने कंटेस्टेंट्स शामिल हुए, कौन सबसे पहले घर से बाहर हुआ, वाइल्ड कार्ड एंट्री किसने की थी?

कब शुरू हुआ था बिग बॉस सीजन 19- सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो का शो बिग बॉस 19 इसी साल 24 अगस्त को शुरू हुआ था और रविवार 7 दिसंबर को इसका फिनाले है.

बिग बॉस 19 में कितने कंटेस्टेंट्स- इस बार यानी बिग बॉस 19 में 24 अगस्त को घर के अंदर करीब 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी. इस बार शो में टीवी और फिल्म दुनिया से जुड़े कई स्टार्स कंटेस्टेंट्स के तौर पर शामिल हुए.

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स- बिग बॉस 19 में इस बार 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी. इसमें बसीर अली, जीशान कादरी, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट, अभिषेक बजाज, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, आवेज दरबार, नीलम गिरी, अशनूर कौर, नेहल चूडासमा, नगमा मिराजकर, मृदुल तिवारी, नतालिया जानोसजेक शामिल हैं.

वाइल्ड कार्ड एंट्री- इस बार के सीजन में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुईं है. एक मालती चाहर और दूसरा शहबाज बदेशा. दोनों ने को दर्शकों ने खूब पसंद किया गया. शहबाज ने अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया.

सबसे पहले कौन गया बाहर- इस बार शो के शुरू होने के 2 हफ्ते तक कोई भी बाहर नहीं गया था. वहीं तीसरे हफ्ते में डबल एविक्शन हुआ, जिसमें नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक बाहर हो गए.

बिग बॉस 19 होस्ट- इस बार का सीजन काफी खास रहा है. सलमान खान के अलावा कई और स्टार्स ने भी बिग बॉस 19 होस्ट किया. फराह खान, अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी ने भी इस बार शो को होस्ट किया.

बिग बॉस 19 के फाइनलिस्ट- रविवार 7 दिसंबर को बिग बॉस 19 का फिनाले होने जा रहा है. शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और अमाल मलिक है. अब देखना होगा कि इनमें से कौन बाजी मारेगा.