---विज्ञापन---
Year Ender 2025: कम बजट में ताबड़तोड़ कमाई करने वाली फिल्में, OTT पर मचा रहीं तहलका

2025 Low Budget High Grossing Movies: साल 2025 में कई शानदार फिल्में रिलीज हुईं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. एक तरफ जहां बड़े-बड़े सुपरस्टार और करोड़ों के बजट में बनी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाईं, वहीं दूसरी तरफ कम बजट में बनी कुछ फिल्मों ने ऐसे रिकॉर्ड बनाए कि हर कोई हैरान रह गया. बेहद ही कम पैसों में तैयार हुई इन फिल्मों ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई और जमकर पैसे कमाए. इन फिल्मों ने कमाई के मामले में कई महंगी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. आप इन्हें ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.

रेखाचित्रम- सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म की कहानी आपका माथा घुमा देगी. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. महज 6 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ 57 करोड़ की कमाई की थी.

मिराई- साउथ स्टार तेज सज्जा की फिल्म मिराई ने भी बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. 50-60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. ये फिल्म आपको जियो हॉटस्टार पर मिल जाएगी.

लोका चैप्टर वन- चंद्रा- मात्र 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर हर किसी को चौंका दिया. इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया. फिल्म एक फीमेल सुपरहीरो की कहनी दिखाई गई है. आप इसे जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
महावतार नरसिम्हा- महज 40 करोड़ रुपये में बनी इस माइथोलॉजिकल एक्शन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म के VFX की खूब तारीफ हुई. फिल्म की कहानी भगवन विष्णु के नरसिंह अवतार पर आधारित है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

सैयारा- इस साल की ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्म सैयारा का बजट मात्र 45 करोड़ रुपये था. लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई और तहलका मचा दिया. ‘सैयारा’ ने इंडस्ट्री को अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे दो नए स्टार भी दिए. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

एक दीवाने की दीवानियत- हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे स्टारर इस फिल्म का बजट 25-30 करोड़ रुपये था और फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. आप इसे नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

सू फ्रॉम सो- मात्र 6 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. दर्शकों ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया. अब आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.