TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Photos: गार्डन में बैठीं जान्हवी कपूर का दिखा हॉट अंदाज, क्यूटनेस पर लट्टू हुए फैंस

Janhvi Kapoor Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म ‘बवाल’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। एक दिन पहले जान्हवी और वरुण ने एम्स्टर्डैम के शूटिंग शेड्यूल को पूरा कर लिया है। अब जान्हवी और वरुण पोलैंड में आगे की शूटिंग करेंगे।   और पढ़िए – Bharti Singh B’Day: कभी […]

Janhvi Kapoor Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म 'बवाल' की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। एक दिन पहले जान्हवी और वरुण ने एम्स्टर्डैम के शूटिंग शेड्यूल को पूरा कर लिया है। अब जान्हवी और वरुण पोलैंड में आगे की शूटिंग करेंगे।   और पढ़िए – Bharti Singh B’Day: कभी वजन को लेकर ट्रोल होती थीं भारती सिंह, आज हैं लाफ्टर क्वीन     अब हाल ही में जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो शूटिंग शेड्यूल को पूरा करने के बाद किसी गार्डन में रिलेक्स करती दिख रही हैं। फोटोज में जान्हवी ने व्हाइट कलर की फुल स्लीव शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं कि जान्हवी ने अपने लुक को पूरा करने के लिए लाइट मेकअप किया और बालों को खुला छोड़ा है। साथ ही उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स भी पहने हैं।   और पढ़िए – KHATRON KE KHILADI 12: पहले एपिसोड में कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे को दी कड़ी टक्कर, कौन होगा एलिमिनेट?       किसी तस्वीर में अदाकारा समुद्र में बोटिंग का मजा लेती दिखाई दे रही हैं, जहां उनके साथ उनकी टीम के और भी लोग मौजूद हैं। वहीं, किसी पिक्चर में एक्ट्रेस, को-एक्टर वरुण धवन और उनकी वाइफ नताशा दलाल संग क्यूट पोज देती नजर आ रही हैं।       यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें      Click Here -  News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.