-विज्ञापन-

हुस्न के जादू से जाह्नवी कपूर ने फैंस के दिलों पर किया सीधा वार, देखें तस्वीरें

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अक्सर अपने फैशन सेंस के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा हैय़हाल ही में जाह्नवी कपूर की बीच वियर में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।

हाल ही में एक मैगजीन के कवर शूट के लिए जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) तैयार हुईं और अपनी अदाओं से सोशल मीडिया पर आग लगा दी। जाह्नवी कपूर इस बीच वियर में इतनी स्टनिंग लग रही हैं कि आप भी अपनी समर आउटिंग के लिए इस तरह की ड्रेस चुनना बेहद ही पसंद करेंगे।

इस तस्वीरर में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor Photo) हॉल्टर नेक क्रॉप टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं, जो रस्ट गोल्ड कलर का है। एक्ट्रेस ने इस क्रॉप टॉप को रस्ट गोल्ड कलर के ही हाई वेस्ट स्कर्ट के संग कैरी किया हुआ है।

जाह्नवी कपूर की ये स्कर्ट थाई स्लिट है। ये इजिप्टिन जिजाइनर रफिक जाकी के इपोनिमस लेबल का आउटफिट है। जाह्नवी कपूर ग्रीन वॉटर के बीच में खड़ी होकर एक से बढ़कर एक सिजलिंग पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

इस लेटेस्ट फोटोशूट को देखकर भी ऐसा कहा जा सकता है, जिसमें एक्ट्रेस हॉट दिखने के सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर रही हैं।

अपने सेकंड लुक के लिए जाह्नवी कपूर ने फ्रंट ओपन टॉप पहना था, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग की ब्रीफ हिपस्टर मैच की थी। जाह्नवी के इस टॉप में बस्ट एरिया पर क्रिस-क्रॉस डिटेलिंग दी गई थी, जिसमें रिस्क का भरपूर फैक्टर भी देखा जा सकता था। टॉप में फुल स्लीव्स बनी थीं, जिसके साथ इसकी फिटिंग को स्किनीफिट रखा था, जिसमें पोज करते समय उनकी फिट फिगर एकदम बढ़िया से फ्लॉन्ट हो रही थी।

रेड कलर के इस खूबसूरत गाउन में एक्ट्रेस अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए जान्हवी ने जूलरी को डिच करते हुए लाइट मेकअप किया था।

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों जाह्नवी के पाास 3 फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं जिसमें गुड लक जैरी, मिलि और बवाल शामिल है।

Latest

Don't miss

Kitchen Vastu Tips: बंद किस्मत का ताला खोल सकते हैं तवा और कढ़ाई, जान लें ये जरूरी बात

Kitchen Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में किचन का बहुत महत्व होता है। आपकी रसोई में रखी हर चीज का आपके जीवन को प्रभावित करती...

Vastu Tips: कर्ज नहीं छोड़ रहा आपका पीछा? इन चीजों को आज ही घर से करें बाहर, हो जाएंगे मालामाल

Vastu Tips: बहुत मेहनत करने के बाद भी कई लोग कर्ज के बोझ तले दबते चले जाते हैं। कई बार तो कर्ज इतना ज्यादा...

Ruchismita Guru: एक्ट्रेस और सिंगर रुचिस्मिता गुरु ने की आत्महत्या, हाल ही में हुई थी मां से लड़ाई

Ruchismita Guru: आए दिन इंडस्ट्री से किसी न किसी के सुसाइड की खबर सामने आती ही रहती है। अभी दो दिन पहले ही भोजपुरी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here