Birthday Bash: बेबो ने होस्ट की अमृता अरोड़ा की बर्थडे पार्टी, एपी ढिल्लों समेत पहुंचे ये सितारे

Birthday Bash: करीना कपूर ने बीती रात बेस्टफ्रेंड अमृता अरोड़ा की बर्थडे पार्टी होस्ट की। इसमें एपी ढिल्लों, मलाइका अरोड़ा समेत कई सितारे शिरकत करते नजर आए।

Birthday Bash: अमृता अरोड़ा ने बीते दिन यानी 31 जनवरी 2023 को अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर अमृता की बेस्टी करीना कपूर खान ने उनके लिए अपने घर पर ग्रैंड पार्टी थ्रो की। इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर समेत मशहूर रैपर-सिंगर एपी ढिल्लों ने भी ग्रैंड एंट्री ली। आइए इन सितारों के अंदाज और पार्टी में हुई मस्ती की कुछ झलकियां दिखाते हैं।

करीना कपूर खान अमृता अरोड़ा (Kareena Kapoor Khan Amrita Arora)

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के घर रखी गई अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) की बर्थडे पार्टी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस फोटो में अमृता और करीना ब्लैक अटायर में नजर आ रही हैं। साथ ही बेबो का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। करीना का हेयरस्टाइल तो अलग है ही साथ ही उन्होंने गले में क्रॉस का पेंडेंट पहन अपने लुक को और ज्यादा आई कैची बना दिया है।

- विज्ञापन -

यह भी पढ़ें:Nysa Devgan Bold Looks:  स्टार किड न्यासा देवगन बोल्ड लुक्स में नहीं है किसी से कम, देखें शानदार तस्वीरें  

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर (Farhan Akhtar Shibani Dandekar)

अमृता अरोड़ा के बर्थडे बैश में फरहान अख्तर अपनी पत्नी शिबानी दांडेकर के साथ पहुंचे थे। इस दौरान फरहान ब्लैक टीशर्ट के ऊपर ग्रीन प्रिंटेड शर्ट और मैचिंग पैंट बहन बेहद कूल नजर आए। वहीं शिबानी ब्लैक कलर की सैटिन ब्लैक ड्रेस में काफी गॉर्जियस लगीं।

करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor)

करिश्मा कपूर ने पार्टी में रेड कलर की प्रिंटेड फ्रॉक ड्रेस पहन एंट्री ली। पार्टी में शिरकत करने के दौरान लोलो हमेशा की तरह बेहद स्टनिंग नजर आईं। एक्ट्रेस को पैप्स के कैमरों के लिए वेव भी करते देखा गया।

मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर (Malaika Arora Arjun Kapoor)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर भी करीना कपूर के घर पहुंच पार्टी का लुत्फ उठाते नजर आएं। पार्टी के लिए मल्ला ने बेज और ब्लैक कलर का अटायर चुना था। वहीं अर्जुन कपूर ग्रे टीशर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहने और गॉगल्स के साथ मैचिंग कैप लगाए बेहद कूल लगे।

यह भी पढ़ें: Valentine’s Day Special Looks: वैलेंटाइन डे पर स्पेशल लुक के लिए कियारा आडवाणी से ली सकती हैं टिप्स  

एपी ढिल्लों (AP Dhillon)

करीना के घर पर मशहूर सिंगर-रैपर एपी ढिल्लों भी पहुंचे थे। रैपर को व्हाइट कलर के शॉर्ट्स और टीशर्ट में देखा गया। वहीं बेबो के घर पर एपी की शिरकत की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। फैंस भी इनपर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं।

अभी पढ़ें – Fashion Tips से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Don't miss

Archana Gautam: स्वीमिंग पूल में अर्चना गौतम ने मचाया कहर, Video देख फैंस ने कह दी ऐसी बात

Archana Gautam: बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम ने हाल ही में अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में...

16GB तक रैम के साथ 3 अप्रैल को लॉन्च होगा Realme GT Neo 5 SE स्मार्टफोन, जानें कीमत-फीचर्स

Realme GT Neo 5 SE: चाइनीज टेक कंपनी रियलमी भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। इसी कड़ी में...

MC Stan vs Abdu Rozik: अब्दू रोजिक ने बढ़ाई एमसी स्टैन की मुश्किलें, लगाए एक के बाद एक आरोप

MC Stan vs Abdu Rozik: बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक और एमसी स्टैन को लेकर एक खबर सामने आ रही है। बताया जा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version