TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

MX Player पर फ्री में देखें ये लेटेस्ट 5 वेब सीरीज, मूड हो जाएगा फ्रेश

MX Player Web Series: एमएक्स प्लेयर पर आप घर बैठे फ्री में सीरीज देख सकते हैं। वहीं आप इन सीरीज को देखने के बाद बिल्कुल भी बोर नहीं होंगे। आइए आपको भी बताते हैं हम किन मूवीज की बात कर रहे हैं?

MX Player Web Series: आजकल ओटीटी पर मूवीज देखने का क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। ऐसे में जब भी लोगों को समय मिलता है तो वो कुछ ना कुछ एंटरटेनिंग देखना चाहते हैं। इसमें काफी कंफ्यूजन भी होती है कि क्या देखें और क्या ना देखें। आज हम आपके लिए एमएक्स प्लेयर की लेटेस्ट 5 वेब सीरीज लेकर आए हैं। इन सीरीज को देख आपका मूड फ्रेश हो जाएगा। वहीं आप इन सीरीज को फ्री में देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं हम किन सीरीज की बात कर रहे हैं?

कराटे गर्ल्स

'कराटे गर्ल्स' एक स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज है। ये उन दो लड़कियों की कहानी है जो नेचर में एकदम अलग-अलग हैं और कर्राटे एकेडमी में टकराती हैं। कास्ट की बात करें तो इसमें अश्लेषा ठाकुर और सेलेस्टी बैरागी मुख्य भूमिका में हैं। आप इस सीरीज को अपनी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss विनर ने छोड़ी लग्जरी लाइफ, गांव में बसाया आशियाना, जुड़वा बेटियां बनीं वजह

हार्ट बीट्स

ये सीरीज डॉक्टर्स की लाइफ पर बेस्ड है। इसमें आपको समय-समय पर कॉमेडी का भी डोज मिलेगा। वहीं कास्ट की बात करें तो हर्ष बेनीवाल, शिवांगी जोशी, निशांत सिंह मलकानी, युवराज दुआ और श्रेया कार्ला मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

मोहरे

ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है। इस सीरीज को अगर आप देखना शुरू करोगे तो आधे में उठ नहीं पाओगे। इसके आठ एपिसोड्स हैं। कास्ट की बात करें तो इसमें गायत्री भारद्वाज, सुचित्रा पिल्लई, नीरज काबी और जावेद जाफरी मुख्य किरदार में हैं। वहीं इसे मुकुल अभ्यंकर ने डायरेक्ट किया है।

गुटर गू

'गुटर गू' एक रोमांटिक वेब सीरीज है। इसमें अनुज और रितु के प्यार की कहानी को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है, जो स्कूल में पढ़ते समय प्यार में पड़ जाते हैं। इसे साकिब पंडोर ने डायरेक्ट किया है। वहीं इस सीरीज के दो सीजन हैं। अश्लेषा ठाकुर और विशेष बंसल इसमें लीड रोल में हैं।

जमनापार

'जमनापार' सीरीज शांतनु बंसल उर्फ शैंकी के सीए बनने की कहानी पर बेस्ड है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे वो शहर की चकाचौंध दुनिया में अपनी फैमिली को भी भूल जाता है। इसे आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। ऋत्विक साहोरे इस सीरीज में अहम भूमिका में हैं। यह भी पढ़ें: Azaad Trailer Release: राशा थडानी की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, अजय देवगन के साथ बाकी के स्टार्स ने मचाई धूम

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.