Netflix पर देखें ये पांच लेटेस्ट बॉलीवुड मूवीज, संडे बन जाएगा फन-डे
Latest Movies On Netflix: नेटफ्लिक्स पर हाल ही में बॉलीवुड की लेटेस्ट फिल्में रिलीज हुई हैं। अक्षय कुमार से लेकर जाह्नवी कपूर तक की मूवीज इस लिस्ट में शामिल हैं। अगर आपने अभी तक ये मूवीज नहीं देखी है तो संडे में इसका प्लान बना लीजिए। परिवार के साथ बैठकर आप इन फिल्मों को देख सकते हैं। इन मूवीज से अपका संडे फन-डे बन जाएगा। ये मूवीज नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही हैं। आइए आपको बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं।
खेल-खेल में
अक्षय कुमार की खेल-खेल में सिनेमाघरों के बाद अब नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज हो चुकी है। इस संडे ये आपके देखने के लिए लिए परफेक्ट मूवी है। इसमें अक्षय कुमार के साथ-साथ वाणी कपूर, फरदीन खान, आदित्य सील, तापसी पन्नू, एमी विर्क और प्रज्ञा जायसवाल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
सीटीआरएल
अनन्या पांडे की सीटीआरएल भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इसे भी आप संडे के दिन घर में बैठे पॉपकॉर्न खाते हुए देख सकते हैं। इसमें अनन्या के साथ विहान समत भी मुख्य किरदार में है। विक्रमादित्य मोटवानी ने इसे डायरेक्ट किया था।
यह भी पढ़ें: बनना चाहते थे IAS, बने पहली फिल्म से स्टार, ऐश्वर्या संग दिखाया जोश; फिर क्यों इंडस्ट्री से गुम हुआ ये एक्टर?
उलझ
जाह्नवी कपूर की उलझ भी संडे के दिन देखने के लिए बेस्ट है। यह थ्रिलर और ड्रामा मूवी है। इसमें जाह्नवी के साथ गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, मेयांग चांग, हिमांशु मलिक और राजेश तैलंग भी शामिल हैं। इसे आप फैमिली के साथ बैठकर घर में एन्जॉय कर सकते हैं।
गोट
थलापति विजय की गोट भी आप घर में बैठकर पॉपकॉर्न के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। इसमें विजय डबल रोल में नजर आएंगे। वहीं कास्ट की बात करें तो विजय के साथ इसमें प्रशांत, प्रभु देवा, अजमल अमीर, मोहन, जयराम, स्नेहा और मीनाक्षी चौधरी शामिल हैं।
सारिपोधा सनिवारम
साउथ स्टार नानी की सारिपोधा सनिवारम भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस संडे इसे भी आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। नानी के करियर की सबसे महंगी फिल्म है। नानी के साथ इसमें एसजे सूर्या और प्रियंका मोहन भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: दुर्गा पूजा में ‘अनुपमा’ से लेकर ‘नागिन’ तक, सिंदूर खेला के रंग में रंगे ये सितारे
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.