TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

MX Player पर फ्री में देखें ये 5 वेब सीरीज, आपका संडे बन जाएगा मजेदार

MX Player Web Series: अगर आप भी संडे मजेदार बनाना चाहते हैं तो हम आपके लिए पांच सीरीज लेकर आए हैं जिन्हें आप एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी सीरीज शामिल हैं।

MX Player Web Series: अगर आप भी संडे घर पर बैठकर मजेदार बनाना चाहते हैं तो हम आपके लिए ऐसी सीरीज लेकर आए हैं जो एक ही दिन में खत्म हो जाएंगी। इन्हें आप अपनी फैमिली के साथ भी घर में बैठकर आराम से देख सकते हैं। वहीं एमएक्स प्लेयर पर ये सीरीज फ्री में अवेलेबल हैं। इन मिनी सीरीज को देख आपका रविवार फनिवार में बदल जाएगा। घर में ये सीरीज देखने के साथ-साथ आप अपने परिवार को भी समय दे पाएंगे। आइए आपको बताते हैं हम किन पांच सीरीज की बात कर रहे हैं।

कैंपस डायरी

कैंपस डायरी कॉलेज के स्टूडेंट की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है। इसकी एपिसोड इतने छोटे हैं कि आप एक ही दिन में इसे कम्पलीट कर लेंगे। वहीं सीरीज की कॉमेडी आपका दिन मजेदार बना देगी। इसे देखते हुए आपको अपने कॉलेज के दिन याद आ जाएंगे। यह भी पढ़ें: एक गाने से रातोंरात बनीं स्टार, फिर 20 साल तक काम को तरसी ये एक्ट्रेस; लुक बदल बनाई नई पहचान

मत्स्य कांड

मत्स्य कांड एक क्रिमिनल कहानी है। इसके थ्रिलर सीन्स देख आपका दिन बन जाएगा। वहीं इस सीरीज को देखने के बाद आपका माइंड फ्रेश हो जाएगा। इसमें रवि दुबे, रवि किशन, पीयूष मिश्रा, जोया अफरोज और राजेश शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।

हैलो मिनी

ये एक रोमांटिक थ्रिलर सीरीज है। इसके तीन सीजन एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध हैं। इस सीरीज को भी देखकर आपका दिन शानदार बन जाएगा। वहीं इसमें मिनी का किरदार अनुजा जोशी ने निभाया है। सीरीज में उनकी एक्टिंग आपके रोंगटे खड़े कर देगी। अगर आपने अभी तक ये सीरीज नहीं देखी तो इस संडे बिंज वॉच करें।

कार्टेल

कार्टेल एक एक्शन ड्रामा सीरीज है। इस संडे इसे भी आप घर में बैठकर मजे से पॉपकॉर्न खा देख सकते हैं। इसे अंकिथा मैथी ने डायरेक्ट किया है। सीरीज में मुख्य किरदार में तनुज विरवानी, सुप्रिया पाठक, ऋत्विक धनजानी और दिव्या अग्रवाल नजर आए हैं।

रूहानियत

ये सीरीज एक क्राइम और थ्रिलर सीरीज है। इसे ग्लेन बैरेटो और अंकुश मोहला ने डायरेक्ट किया है। सीरीज में अर्जुन बिजलानी और कनिका मान मुख्य किरदार में नजर आए हैं। इसके दो सीजन एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध हैं। यह भी पढ़ें: Mirzapur The Film की कब शुरू होगी शूटिंग? ‘मुन्ना भैया’ ने इंटरव्यू में दिया मूवी से जुड़ा अपडेट

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.