Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

Jio Cinema पर देखें ये 5 धमाकेदार सीरीज, सस्पेंस के साथ मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज

Jio Cinema Latest Web Series: जियो सिनेमा पर हम आपके लिए 5 बेहतरीन सीरीज लेकर आए हैं। इन्हें देख आपका दिन बन जाएगा। आइए आपको बताते हैं हम किन सीरीज की बात कर रहे हैं।

Jio Cinema Latest Web Series: अगर आप भी वर्क लोड से राहत पाना चाहते हैं तो ऑफिस के बाद जियो सिनेमा पर धमाकेदार सीरीज देख सकते हैं। डिनर टाइम पर इन सीरीज को देख आपका स्ट्रेस कम हो जाएगा। वहीं एंटरटेनमेंट के डबल डोज से मूड भी फ्रेश हो जाएगा। एक बार इन सीरीज को शुरू करेंगे तो आपका रोमांच बढ़ता ही जाएगा। आइए आपको इन सीरीज के बारे में बताते हैं। इनमें थ्रिलर से लेकर क्राइम मूवी तक शामिल हैं।

हनीमून फोटोग्राफर

आशा नेगी स्टारर हनीमून फोटोग्राफर एक थ्रिलर मूवीज है। इसे अर्जुन श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है। ये एक फोटोग्राफर अंबिका की कहानी है। इस सीरीज के सिर्फ 6 एपिसोड है। आशा नेगी के साथ-साथ इसमें राजीव सिद्धार्थ, अपेक्षा पोरवाल, साहिल सलाथिया, जेसन थाम और संवेदना सुवालका अहम भूमिका में हैं।

टी-कप

ये एक अमेरिकन हॉरर मूवी है। इस सीरीज के आठ एपिसोड हैं। आप एक बार इसे देखना शुरू करेंगे तो रुक ही नहीं पाएंगे। इसके हॉरर सीन्स आपके रोंगटे खड़े कर देंगे। वोने स्ट्राहोवस्की और स्कॉट स्पीडमैन इस सीरीज में मुख्य किरदार में हैं। ये रॉबर्ट आर. मैककेमन के नोवल ‘स्टिंगर’ पर आधारित है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Rysa Panday? 20 की उम्र में le Bal des Debutantes में बिखेरेंगी जलवा

घोस्ट्स

घोस्ट्स एक इंग्लिश कॉमेडी सीरीज है। इसकी कहानी एक भूतिया हवेली के इर्द-गिर्द घूमती है। हाल ही में इसका चौथा सीजन जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया है। इसमें रोज मैकाइवर, उत्कर्ष अम्बुदकर, ब्रैंडन स्कॉट जोन्स और डैनियल पिनॉक ने अहम किरदार निभाया है।

शेखर होम

के के मेनन और रणवीर शौरी स्टारर ये सीरीज एक ड्रामा सीरीज है। के के मेनन ने इस सीरीज में एक जासूस का किरदार निभाया है। इस सीरीज के सिर्फ 6 एपिसोड्स हैं। एक दिन में आप ये सीरीज निपटा सकते हैं। के के मेनन और रणवीर शौरी के साथ-साथ सीरीज में रसिका दुग्गल, कीर्ति कुल्हारी और रुद्रनील घोष हैं।

पिल

अगर आप किसी अलग जोनर की तलाश में हैं तो रितेश देशमुख की ये मेडिकल थ्रिलर सीरीज आपके लिए परफेक्ट है। इसके आठ एपिसोड्स कब खत्म हो जाएंगे आपको पता ही नहीं चलेगा। इसे राज कुमार गुप्ता, जयदीप यादव और माहिम जोशी ने डायरेक्ट किया है।

यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan की ‘भूल भुलैया 3’ का 400 करोड़ का आंकड़ा पार, साल 2024 की बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में शामिल

First published on: Nov 26, 2024 05:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.