Bawaal: वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म OTT पर मचाएगी ‘बवाल’

Bawaal: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म बवाल को लेकर इन दिनों खूब चर्चा में हैं।

Bawaal: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म बवाल को लेकर इन दिनों खूब चर्चा में हैं। दरअसल इसे ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी हो रही है। मेकर्स को उम्मीद है फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अच्छा रिस्पॉन्स हासिल करेगी।

वर्ल्ड वॉर 2 पर बनी है फिल्म (Bawaal)

वर्ल्ड वॉर 2 की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म का निर्देशन ‘दंगल’ के लिए जाने जाने वाले नितेश तिवारी ने किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म पूरी तरह से कमर्शियल मसाला एंटरटेनर की कैटेगरी में नहीं आती है। इसी को ध्यान में रखते हुए डायरेक्टर नितेश तिवारी, निर्माता साजिद नाडियाडवाला और स्टारकास्ट जान्हवी कपूर-वरुण धवन ने आपसी सहमति से इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है। रिपोर्ट की मानें तो, मूवी अक्टूबर के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जा सकती है।

ओटीटी पर होगी रिलीज

फिल्म अब अक्टूबर में प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। सूत्र ने बताया कि साजिद नाडियाडवाला (निर्माता) ने अपने एक्टर्स, वरुण और जान्हवी के साथ बातचीत की और सभी के सहमित के बाद ही उन्होंने यह फैसला लिया। पूरी टीम का मानना है कि ‘बवाल’ ओटीटी पर दर्शकों की मन को जीत लेगी।

- विज्ञापन -

साथ नजर आएंगे जाह्नवी और वरुण

सूत्र ने आगे कहा, फिल्म मोशन में एक कविता है और डिजिटल मीडियम से वाइडर ऑडियंस बेस तक पहुंचने की उम्मीद है, जो कि थिएटर रिलीज के साथ संभव नहीं हो सकता। विचार बवाल के साथ वैश्विक स्तर पर जाने का है और अमेजन उस पहुंच के लिए एकदम सही भागीदार है। ‘बवाल’ फिल्म के जरिए वरुण धवन और जान्हवी कपूर पहली बार साथ नजर आएंगे। बवाल की बात करें तो यह पहले सात अप्रैल 2023 को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, बाद में फिल्ममेकर्स ने आगे बढ़ाते हुए छह अक्टूबर कर दिया था।

Latest

Don't miss

Birthday Special: बड़े पर्दे पर नहीं चमकी इस एक्टर की किस्मत, TV की दुनिया पर किया राज, किंग खान से है खास कनेक्शन

Apurva Agnihotri Birthday Special: Apurva Agnihotri Birthday Special: अपूर्व अग्निहोत्री आज पूरे 51 साल के हो गए हैं।

Sam Bahadur Day 1 Box Office Collection: ‘सैम बहादुर’ ने ‘एनिमल’ को दी बराबर की टक्कर, फैंस को नजर आया विक्की का कौशल

Sam Bahadur Day 1 Box Office Collection: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मच अवेटेड फिल्म 'सैम बहादुर' का फैंस को इंतजार था, जो 1...

इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को इलियाना डिक्रूज कहेंगी अलविदा ? विदेश में सैटेल होने की प्लानिंग

Ileana dcruz: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी मदरहुड जर्नी को एंज्वॉय कर रही हैं। कुछ वक्त पहले मां बनी एक्ट्रेस फैंस के...

‘पठान’ ‘टाइगर 3’ से आगे निकला ‘एनिमल’, ओपनिंग डे पर ही दिखा रणबीर कपूर की हैवानियत पर फैंस फिदा

Animal Day 1 Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की की मच-अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ का फैंस...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version