TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

The Sabarmati Report OTT: थियेटर्स के बाद ओटीटी पर दिखेगा विक्रांत का जलवा, कहां स्ट्रीम होगी ‘द साबरमती रिपोर्ट’?

The Sabarmati Report OTT: विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वहीं अब फैंस को इस मूवी का ओटीटी पर इंतजार है। आइए आपको बताते हैं ये मूवी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी?

The Sabarmati Report OTT: विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' मूवी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। अगर आप भी घर पर बैठकर विक्रांत की मूवी का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक नया अपडेट है। विक्रांत मैसी की रियल लाइफ इंसिडेंट मूवी 'द साबरमती रिपोर्ट' सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर जल्द ही दस्तक देगी। ये मूवी साल 2002 में गुजरात के गोधरा में हुए अग्निकांड पर आधारित फिल्म है। मूवी ने आज यानी 15 नवंबर को थियेटर्स में दस्तक दी है। वहीं मूवी को मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। आइए आपको बताते हैं आप किस ओटीटी पर इस मूवी को देख सकेंगे।

मूवी की कास्ट

विक्रांत मैसी इस मूवी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। मूवी में उनके साथ-साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी अहम भूमिका में हैं। रियल लाइफ इंसिडेंट पर बनी ये मूवी पोस्टर रिलीज होने के बाद से सुर्खियों में छा गई थी। गोधरा कांड पर बनी ये मूवी काफी इमोशनल मूवी है। ऑडियंस इसके रिव्यू मिले-जुले दे रही है। जहां कुछ लोग थियेटर्स से भावुक होकर निकल रहे हैं तो कुछ को मूवी पसंद ही नहीं आई। यह भी पढ़ें: Rohit Shetty को किस एक्टर में नजर आते हैं अजय देवगन? इंटरव्यू में डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

वहीं विक्रांत की मूवी सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर देखने को मिलेगी। जी-5 ने मूवी के राइट्स खरीद लिए हैं। वहीं आने वाले कुछ महीनों में मूवी को आप घर बैठे जी-5 पर देख सकते हैं। हालांकि अभी तक रिलीज की डेट की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ये साफ हो गया है कि मूवी को जी-5 पर ही स्ट्रीम किया जाएगा। सिनेमाघरों में फैंस को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार था। अब देखना दिलचस्प होगा कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।

रियल लाइफ इंसिडेंट कहानी

'द साबरमती रिपोर्ट' गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। मूवी में हर पहलू को दिखाया गया है। साथ ही मूवी में मीडिया के नजरिए से ये चीजें दिखाई गई हैं। साल 2002 में हुए गोधरा कांड में 59 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी। इसमें बूढ़े और बच्चे भी शामिल थे। मूवी में कईं भावुक हो जाने वाले एंगल्स भी दिखाए गए हैं। वहीं विक्रांत इससे पहले 'सेक्टर 36' में नजर आ चुके हैं। ये मूवी भी रियल लाइफ इंसिडेंट के ऊपर आधारित थी। यह भी पढ़ें: Vikrant Massey फ्लाइट में फ्री में करते थे ट्रैवल, एक्टर ने बताया लव लाइफ से जुड़ा ये अनोखा किस्सा; वायरल हो रहा वीडियो

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.