The Raja Saab Box Office Collection: साल 2026 के शुरुआत में आई साउथ स्टार प्रभास की फिल्म द राजा साब बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. अपने ओपनिंग डे फिल्म ने धुआंधार कमाई की, लेकिन बाद में इसका सारा खेल बिगड़ गया. फिल्म को रणवीर सिंह की धुरंधर और वहीं अब सनी देओल की बॉर्डर 2 से कड़ी टक्कर मिली.
प्रभास की द राजा साब ने पहले दिन 53 करोड़ की ओपनिंग की थी. लेकिन बाद में इसका कलेक्शन बुरी तरह गिर गया. हालत ये हुई कि 18 दिनों में लाखों तक पहुंच गया और फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो द राजा साब का बजट 400 से 450 करोड़ बताया गया है, जो प्रभास की महंगी फिल्मों में से एक है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अबतक 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. फिल्म की कहानी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई.
---विज्ञापन---
फ्लॉप हुई 'द राजा साब'
सैकनिल्क की रेपोर्ट के अनुसार, 18 दिनों में 143.87 करोड़ की कमाई भारत में हासिल की है. जबकि इंडिया ग्रॉस 171.72 करोड़ ही पहुंच पाया है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म ने 205.94 करोड़ की कमाई की है. इस तरह फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है. अपने 18 दिन फिल्म ने मात्र 27 लाख कमाए हैं.
---विज्ञापन---
फिल्म के बारे में
फिल्म की बात करें तो, प्रभास की ‘द राजा साब’ 9 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति के खास मौके पर रिलीज हुई थी. इसे मारुति ने डायरेक्ट किया है. हॉरर और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और बोमन ईरानी जैसे कलाकार शामिल हैं.