---विज्ञापन---

Kapil Sharma को लगा बड़ा झटका, द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 के आते ही हुआ केस

कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 आ गया है, लेकिन यह पिछले सीजन के कारण कानूनी मुश्किलों में फंस गया है. पिछले सीजन में तीन गानों का इस्तेमाल हुआ था, जिसके कारण कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर शो के मेकर्स पर केस कर दिया गया है.

Kapil sharma

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 आ गया है. इस सीजन के पहले एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा पहुंची थी, जिसमें उन्होंने कई मजेदार बातें शेयर की. हालांकि शो के पहले एपिसोड के बाद ही यह कानूनी पचड़े में फंस गया है. दरअसल, यह कॉपीराइट के उल्लंघन को लेकर विवादों में आ गया है. शो के पिछले सीजन में तीन गानों का इस्तेमाल किया गया, जिसके बाद शो के खिलाफ कोर्ट में केस किया गया है.

द ग्रेट इंडिया कपिल शो के मेकर्स पर हुआ केस

फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड(PPL) इंडिया ने द ग्रेट इंडिया कपिल शो के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में केस किया है. शो के एक एपिसोड में मुन्ना भाई MBBS फिल्म का गाना M बोले तो, फिल्म कांटे का रामा रे और देसी बॉयज मूवी का सुबह होने ना दे गाने बजाया गया था.जिसके बाद PPL ने दावा किया है कि इन तीनों गानों का यूज बिना उनकी अनुमति के हुआ है और कॉपीराइट एक्ट, 1957 के तहत पब्लिक परफॉर्मेंस/ जनता के सामने कम्युनिकेशन के दायरे में आते हैं. इसलिए किसी भी तरह के गाने का इस्तेमाल करने से पहले राइट्स होल्डर से इसकी परमिशन लेना जरूरी है. इसलिए ऐसा कुछ न करने पर प्रोडक्शन कंपनियों K9 फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और बीइंग यू स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया गया है.

---विज्ञापन---

इन तीन एपिसोड्स में चले थे गाने

बता दें कि यह तीनों गाने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन में इस्तेमाल किए गए थे. पहले एपिसोड में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर अपनी मूवी परम सुंदरी का प्रमोशन करने पहुंचे थे, तब एम बोले तो गाने का इस्तेमाल किया गया था. एक अन्य एपिसोड में रामा रे ट्रैक गाना के इस्तेमाल किया गया था. वहीं, शो के आखिरी एपिसोड में अक्षय कुमार आए थे तो इसमें देसी बॉयज का गाना सुबह होने न दे चलाया गया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Farhana को गौरव खन्ना से हुई एलर्जी,तो फराह खान ने किया सपोर्ट, मुंह बनाती रह गई BB19 कंटेस्टेंट


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---