stranger things season 5 release date time: Stranger Things Season 5 Release Date Time: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स का पांचवां और आखिरी सीजन जल्द ही रिलीज होने जा रहा है. दर्शक बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. पिछले नौ सालों से इस शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. अब इस शो का आखिरी सीजन आने वाले है. ऐसे में फैंस इसकी रिलीज डेट को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इस बार सीरीज में शानदार कहानी देखने को मिलने वाली है. एलेवन और उनकी गैंग को स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 में वेकना के खिलाफ एक आखिरी बार लड़ते हुए देखा जाएगा. आइए आपको स्ट्रेंजर थिंग्स के पांचवे सीजन के बारे में सबकुछ बताते हैं.
नेटफ्लिक्स पर कब आ रही स्ट्रेंजर थिंग्स 5?
फैंस ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि ये पांचवां सीजन नेटफ्लिक्स पर 26 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है. लेकिन इंडिया में आप इसे 27 नवंबर से देख पाएंगे. इंडिया में 27 नवंबर सुबह 6:30 बजे इस सीरीज का प्रीमियर होने वाला है.
8 एपिसोड का होगा ये सीजन
बता दें कि 'स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5' में कुल 8 एपिसोड होंगे, लेकिन सभी एक साथ रिलीज नहीं होंगे. मेकर्स ने शो को तीन भागों में रिलीज करने का फैसला किया है. इसका पहला भाग 26 नवंबर, दूसरा 25 दिसंबर और तीसरा अंतिम भाग 31 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. इसके पहले भाग में 4 एपिसोड रिलीज किए जाएंगे. दूसरे में 3 एपिसोड और आखिरी में आठवां एपिसोड रिलीज किया जाएगा.