Squid Game 2 में फ्रंट मैन क्यों बना प्लेयर 001? मेकर्स ने किया रिवील
Squid Game 2: स्क्विड गेम का सीजन 2 के साथ वापस लौट चुका है। फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था। रिलीज होते ही ये सुर्खियों में बना हुआ है। गेम में इस बार नए ट्विस्ट देखने को मिले। वहीं फ्रंट मैन इस बार प्लेयर 001 बनकर बाकी प्लेयर्स के साथ गेम खेलते नजर आए। मेकर्स ने अब ये रिवील किया है कि आखिर फ्रंट मैन को प्लेयर 001 क्यों बनाया गया? आइए आपको भी बताते हैं कि प्लेयर 001 यानी इन-हो के बारे में मेकर्स क्या-कुछ बोले?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ईशा सिंह से नाम जुड़ने पर शालीन ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो बनाकर एक्टर ने कह दी बड़ी बात
फ्रंट मैन को क्यों बनाया गया प्लेयर
स्क्विड गेम के दूसरे सीजन में सीरीज के हीरो गी-हुन और विलेन इन-हो को साथ में गेम खेलते हुए दिखाया गया। इस पर प्रोड्यूसर ह्वांग डोंग-ह्युक ने अब चुप्पी तोड़ दी है। हॉलीवुड रिपोर्टर के एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर ने बताया कि जब फ्रंट मैन को ही प्लेयर 001 बनाकर उतारा गया तो इसके पीछे का एक कारण ये भी था कि गी-हुन उनके चेहरे को नहीं पहचानता था, गी-हुन ने सिर्फ इन-हो की आवाज सुनी थी। वहीं हमें दूसरे सीजन के लिए नए प्लेयर 001 की तलाश थी।
ह्वांग ने बताई इन-हो की कहानी
ह्वांग डोंग-ह्युक ने इन-हो की कहानी भी बताई। उन्होंने कहा कि पहले इन-हो का भी गी-हुन जैसे ही उद्देश्य था। लेकिन जब उसने मानवता के सबसे बुरे दौर को देखा तो वो काफी निराश हुआ और मानवता को छोड़ गेम का होस्ट बन गया। वहीं अब वो गी-हुन से सिर्फ नफरत करता है। उन्होंने आगे कहा कि अब सिर्फ इन-हो गी-हुन को नीचा दिखाना चाहता है और उससे जीतना चाहता है।
इन-हो और गी-हुन के बीच होगा कड़ा मुकाबला
ह्वांग ने सीरीज की आगे की कहानी के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि आगे की लड़ाई दोनों के विश्वासों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। अंतिम मुकाबला दोनों के बीच देखने को मिलेगा। ये कहानी अगले पार्ट में दिखाई जाएगी। इन-हो और गी-हुन के बीच ये लड़ाई काफी दिलचस्प होने वाली है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: टॉप 10 में पहुंचकर बेघर हुई कशिश कपूर, टूटा विनर बनने का सपना
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.