-विज्ञापन-

फिल्म ‘गुलमोहर’ के जरिए 11 साल बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं शर्मिला टैगोर, जानें रिलीज डेट

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री को बेमिसाल फिल्मों का तोहफा दे चुकी और अपनी खूबसूरती से सालों तक बॉलीवुड पर राज करने वाली , पद्मभूषण और नेशनल अवार्ड विनर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore)अब 11 साल के बाद फिर से हिंदी सिनेमा में वापसी करने वाली हैं। जी हां, इस फिल्म का नाम ‘गुलमोहर’ है, जिसे फॉक्स स्टार स्टूडियोज के प्रोडक्शन में, चाल्कबोर्ड एंटरटेंटमेंट और ऑटोनोमस वर्क्स के सहयोग के साथ मिलकर बनाया जा रहा हैं। वहीं राहुल चित्तेला और अर्पिता मुखर्जी ने इस फिल्म को लिखा है। इसी के साथ आपको बता दें कि फिल्म में मनोज बाजपेयी, वेटरन एक्टर अमोल पालेकर , सूरज शर्मा और एक्ट्रेस सिमरन ऋषि बग्गा जैसे खास कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं और ये इसी साल अगस्त में रिलीज की जाएगी।

गुलमोहर, पूरी तरह से एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म हैं। जिसकी कहानी मल्टी जेनरेशन, बत्रा फैमिली के इर्द गिर्द घूमती हैं। इस फिल्म में बत्रा फैमिली के लोगों को अपने 34 साल पुराने पारिवारिक घर को छोड़ कर कही और जाने के लिए तैयार दिखाया जाएगा। यही हालात उन्हें अपने रिश्तों की मजबूती को फिर से परखने का मौका देंगे। जब आपसी रिश्तों के राज और असुरक्षित भावनाएं पनपती हैं, तब ही पता चलता है कि कौन अपना है और कौन बेगाना। इस फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। फिल्म गुलमोहर में अपने रोल को लेकर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने कहा कि, ‘मुझे बेहद खुशी हो रही हैं इस प्रोजेक्ट से जुड़कर और फिल्म के सेट कर भी एक पारिवारिक और स्नेहपूर्ण माहौल था। मैंने जब फिल्म की नरेशन सुनी तो तुरंत हामी भर दी क्योंकि कहानी का पारिवारिक स्पर्श मुझे छू गया। ये एक खूबसूरत फिल्म हैं जो आज के लोगो को बेहद पसंद आएगी’।

और पढ़िए‘आश्रम 3’ का ट्रेलर रिलीज, क्या सामने आएगा ‘बाबा निराला’ का राज

 

 

इस फिल्म को लेकर मनोज बाजपेई ने कहा कि, ‘ इस फिल्म को साइन करने के पीछे, काफी वजह हैं। पहली वजह , फिल्म की बेहतरीन कहानी जो काफी अपनी सी लगी और दूसरी बड़ी वजह कि शर्मिला जी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना अपने आप में असमान्य बात हैं। फिल्म के डायरेक्टर राहुल हमेशा एक बुद्धिमान प्रतिभा और सत्यनिष्ठ व्यक्ति के रूप में सामने आए! इससे ज्यादा क्या अधिक मैं मांग सकता हूँ? मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी इसे उतना ही पसंद करेंगे, जितना मैं इसका हिस्सा बनकर महसूस कर रहा हूं’।

 

और पढ़िएमुनव्वर फारूकी ने धूमधाम से मनाया गर्लफ्रेंड का बर्थडे, रोमांटिक तस्वीरें वायरल

 

 

फिल्म गुलमोहर के अद्भुत स्टार कास्ट और कहानी पर बात करते हुए निर्देशक राहुल चित्तेला ने कहा, “गुलमोहर एक अंतरंग कहानी है. परिवार और घर के बारे में – केवल दो चीजें जो हमेशा मायने रखती हैं। मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं कि इतने प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ मुझे काम करने का मौका मिला। जिन्होंने बड़ी की लगन और शिद्दत के साथ फिल्म में काम किया और मैं बहुत उत्साहित हूं इस फिल्म को अपने ऑडियंस के सामने जल्द से जल्द ला सकूं’।

ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के बाद इस फिल्म को दर्शकों से कितना प्यार मिलता है।

 

 

यहाँ पढ़िए – OTT से  जुड़ी ख़बरें

 

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

Latest

Don't miss

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में कब्ज ने कर दिया है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी टाइम हर महिला के लिए खास होता है। ये टाइम जितना खास होता है उतना ही परेशानियों से भी भरा...

Arjun Rampal Daughter Myra: अर्जुन रामपाल को बेटी मायरा रामपाल के फैशन शो डेब्यू पर प्राउड, वायरल हुई तस्वीर

Arjun Rampal Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने मुंबई में डियोर के प्री-फॉल फैशन शो 2023 के रनवे में...

Parineeti-Raghav Marriage: हार्डी संधू ने किया परिणीति चोपड़ा को कॉल, शादी के लेकर किया बड़ा खुलासा

Parineeti-Raghav Marriage: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का नाम इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जमीन तक लोग...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here