Shaheer Sheikh in Do Patti: टीवी से बॉलीवुड में आए शाहीर शेख अपनी नई मूवी ‘दो पत्ती’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। अपने धांसू किरदार से एक्टर ने महफिल लूट ली। मूवी में शाहीर के साथ कृति सेनन और काजोल लीड रोल में हैं। टीवी इंडस्ट्री में अपनी ‘चॉकलेटी बॉय’ इमेज से मशहूर शाहीर की मूवी में ‘टॉक्सिक’ साइड दिखी। जहां कृति सेनन ने अपने डबल रोल से धमाल मचाया तो वहीं दूसरी ओर काजोल ने इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर बन बवाल काटा। तीनों एक्टर्स के इस कॉम्बिनेशन ने मूवी को मजेदार बना दिया। आइए हम आपको बताते हैं शाहीर शेख टीवी की दुनिया से फिल्मों की दुनिया में कितने अलग लगे?
टीवी की दुनिया में जाना-माना नाम
शाहीर शेख टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम है। मूवी में अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से शाहीर ने सबका दिल जीत लिया। शाहीर ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन पर ‘क्या मस्त लाइफ है’ से की थी। इसके बाद वह ‘नव्या’ में नजर आई थीं। स्टार प्लस के शो महाभारत में अर्जुन का किरदार निभा एक्टर खूब वाहवाही बटोरी थी। एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस रोल के बाद उन्हें अर्जुन के नाम से लोग पुकारने लगे थे।
यह भी पढ़ें: Salman Khan को राकेश टिकैत ने दी नसीहत, बोले- बदमाश का क्या भरोसा, कब टपका दे…
मूवी में टॉक्सिक इमेज से छाए शाहीर
‘दो पत्ती’ में उनके किरदार की बात करें तो पहले हॉफ में उनकी इमेज चॉकलेटी बॉय की होती है। वहीं दूसरे हाफ में वह टॉक्सिक किरदार में नजर आए। एक तरफ जहां वह अपनी बीवी कृति सेनन के साथ मारपीट करते नजर आए तो दूसरी ओर उन्होंने इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर काजोल को भी नहीं बख्शा। मूवी में काजोल को भी वह धमकाते नजर आए। शाहीर बड़े ही अच्छे तरीके से इस रोल में नजर आए। मूवी में बिल्कुल नहीं लगा कि ये एक्टर टीवी पर चॉकलेटी बॉय जैसे किरदार निभा चुका है।
कहां देखें मूवी?
शाहीर अपने किरदार में खूब जचे। वहीं कृति के साथ भी उनकी केमिस्ट्री ऑडियंस को पसंद आई। एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि पहले भी उन्हें मूवी के ऑफर मिल चुके हैं, लेकिन वह सही मौके की तलाश में थे। मूवी में उनके किरदार ने बॉलीवुड में उनकी पकड़ मजबूत कर दी है। ‘दो पत्ती’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 25 अक्टूबर को रिलीज हुई।
यह भी पढ़ें: कौन है वो एक्टर जिसे महिला ने सरेआम जड़ा थप्पड़? वजह जान आप भी हो जाएंगे शॉक्ड