---विज्ञापन---

फिल्म देखते ही मुझे तुरंत…, यामी गौतम की ‘हक’ पर बोलीं सामंथा रुथ प्रभु, बताया दिल छू लेने वाली फिल्म

Samantha Ruth Prabhu Praises Yami Gautam: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म 'हक' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ गई है. फिल्म को दर्शकों और फिल्मी सितारों की खूब सराहना मिल रही है. इंडस्ट्री के सितारों ने उनकी इस फिल्म से तारीफ की है.

Samantha Ruth Prabhu Praises Yami Gautam: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म 'हक' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर आ गई है. फिल्म को लगातार दर्शकों और फिल्मी सितारों की खूब सराहना मिल रही है. इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने इस फिल्म से यामी के काम की तारीफ कर चुके हैं और अब भी ये सिलसिला जारी है. हाल ही में करण जौहर और आलिया भट्ट ने यामी की एक्टिंग की जमकर वाहवाही की. अब साउथ की मशहूर अदाकारा समांथा रुथ प्रभु ने भी इस फिल्म और यामी के परफॉर्मेंस को सराहा है. समांथा ने फिल्म को दिल छू लेने वाला बताया. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक्ट्रेस ने खूब तारीफ की.

समांथा ने यामी गौतम की तारीफ

अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए समांथा ने लिखा, "फिल्म देखते ही मुझे तुरंत यह लिखना पड़ा, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि जो खूबसूरत एहसास मुझे मिला, वह कहीं खो जाए." आगे उन्होंने लिखा, “ऐसी कहानियां बहुत कम मिलती हैं. इतनी गहरी, इतनी लेयर्ड और पूरी तरह जजमेंट या बायस से मुक्त. और यह और भी खास है जब इन्हें इतने शानदार एक्टर ने जीवंत किया हो. यामी गौतम आपकी परफॉर्मेंस ने मुझे इस तरह प्रभावित किया जिसे मैं पूरी तरह से बता नहीं सकती. मैंने एक साथ सब कुछ महसूस किया – प्यार, गुस्सा, ताकत, कमजोरी, उम्मीद.”

---विज्ञापन---

इसके साथ ही समांथा ने फिल्म के डायरेक्टर के साथ ही पूरे टीम की सराहना की. उन्होंने लिखा, “आपकी लिखाई खास छाप छोड़ने में सफल रही.” साथ ही उन्होंने निर्देशक को बधाई देते हुए कहा, "यह फिल्म सिनेमा की असली ताकत दिखाती है. यह सिनेमा है. यही वजह है कि हम जो करते हैं, करते हैं. यही कारण है कि हम हर उतार-चढ़ाव में यही रास्ता चुनते रहते हैं."

---विज्ञापन---

करण जौहर और आलिया भट्ट ने भी की तारीफ

बता दें यामी और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ शाह बानो केस से प्रेरित है, जिसमें एक मुस्लिम महिला अपने हक और अधिकारों के लिए न्यायिक लड़ाई लड़ती है. इस फिल्म से यामी के किरदार को खूब सराहा जा रहा है. हाल ही में करण जौहर ने यामी की तारीफ कहा कि शाजिया बानो की कहानी और उसकी जीत इतनी भावुक थी कि फिल्म खत्म होने पर वह रो पड़े और कुछ देर बोल नहीं पाए. उन्होंने जोर-जोर से तालियां बजाईं और अफसोस जताया कि सिनेमाघरों में फिल्म नहीं देख पाए. करण ने कहा कि सालों बाद किसी ने उन्हें इतना प्रभावित किया. यामी का अभिनय सिर्फ शानदार नहीं, बल्कि असाधारण है. एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी यामी गौतम की फिल्म 'हक' की जमकर तारीफ की. उन्होंने यामी को 'क्वीन' कहते हुए लिखा कि यह उनकी अब तक की सबसे शानदार परफॉर्मेंस है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---