Kantara Hindi OTT Release Date: ओटीटी पर हिन्दी में इस दिन रिलीज होगी ‘कांतारा’, ऋषभ शेट्टी ने किया ऐलान
Kantara Hindi OTT Release Date
Kantara Hindi OTT Release Date: ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' इस साल बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। वहीं सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद दर्शक इसके ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, दक्षिण भारतीय भाषाओं में 'कांतारा' पहले ही ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है, अब हिंदी वर्जन का इंतजार भी खत्म हो गया है। फिल्म के निर्देशक, और एक्टर ऋषभ शेट्टी ने इसके ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने मंगलवार, 6 दिसंबर को एक दिलचस्प वीडियो के साथ 'कांतारा' के रिलीज डेट का ऐलान किया है। इस वीडियो के अंत में ऋषभ शेट्टी हिंदी में बताते हैं कि दर्शक उनकी इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर कब से देख सकते हैं ।
'नेटफ्लिक्स' पर इस दिन रिलीज होगी कांतारा
आपको बता दें कि कांतारा का का निर्देशन ऋषभ ने किया है। इसके साथ ही इस फिल्म में वह लीड रोल निभाने के साथ इसका लेखन भी किया है। एक्टर के इस फिल्म को पूरे देशभर के लोगों ने सराहा है। फिल्म को हिंदी बेल्ट के दर्शकों से भी खुब वाहवाही मिली। यही कारण है कि अब इस फिल्म को हिन्दी वर्जन में रिलीज करने की तैयारी। 'कांतारा' हिंदी में नेटफ्लिक्स पर 9 दिसम्बर को रिलीज हो रही है।
और पढ़िए –Samantha Ruth Prabhu Health Update: भारत लौटीं सामंथा रुथ प्रभु, इस दिन से शुरू करेंगी शूटिंग
प्राइम वीडियो पर मौजूद है कन्नड़ वर्जन
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' सिनेमाघरों में 30 सितंबर, 2022 को कन्नड़ में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों से काफी पसंद किया गया और इसको लेकर जमकर बातें होने लगीं। सोशल मीडिया पर फिल्म की खूब तारीफ हुई, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी नजर आया। वर्ल्डवाइड इसने लगभग 425 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके बाद इस फिल्म को 24 नवम्बर को दक्षिण भारतीय भाषाओं में प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई।
और पढ़िए –Pooja Hegde Look: रेड साड़ी में पूजा हेगड़े ने धड़काया दिल, फैंस बोले- ‘नशा हो गया’
हिंदी बेल्ट में किया बंपर कलेक्शन
दक्षिण भारतीय भाषाओं के बाद 14 अक्टूबर,2022 को 'कांतारा' को हिंदी में रिलीज की गई थी। 'कांतारा' हिंदी ने सिर्फ 1.27 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी, मगर माउथ पब्लिसिटी के दम पर फिल्म के कलेक्शन बढ़ते गये और फिल्म हिन्दी बेल्ट से लगभग 81 करोड़ रुपये का कुल कारोबार कर चुका है।
यहाँ पढ़िए - टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.