Prime Video पर देखें ये 5 ट्रेंडिंग सीरीज, IMDb पर मिली टॉप रेटिंग
Prime Video Top 5 Web Series: अगर आप भी घर बैठकर सीरीज देखने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रही सीरीज लेकर आए हैं। ये सीरीज आपको बोरियत महसूस नहीं होने देंगी। वहीं इन सीरीज को आप अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हैं। इन सीरीज की IMBd रेटिंग काफी हाई है। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी वेब सीरीज शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Aditi Sharma कौन? जिन पर पति ने लगाए चीटिंग के आरोप, चार महीने बाद ही हो रहा तलाक
The Last Ship
इस अमेरिकन ड्रामा सीरीज के 5 सीजन हैं। वहीं अगर आप इस सीरीज का एक एपिसोड देखना शुरू करेंगे तो इसे बची में छोड़ ही नहीं पाएंगे। इस सीरीज में एरिक डेन और रोना मित्रा लीड रोल में हैं। वहीं इसे हैंक स्टीनबर्ग और स्टीवन केन ने डायरेक्ट किया है। इसकी IMBd रेटिंग 10 में से 7.4 है।
Modern Love Mumbai
ये रोमांटिक कॉमेडी सीरीज आपको बिल्कुल भी बोर नहीं होने देंगी। इसमें फातिमा सना शेख, प्रतीक गांधी, भूपेन्द्र जाडावत, रणवीर बरार, तनुजा और नसीरुद्दीन शाह लीड रोल में हैं। वहीं इसकी IMBd रेटिंग की बात करें तो इसकी रेटिंग 10 में से 7.7 है।
The Good Wife
ये राजनीतिक ड्रामा भी प्राइम पर ट्रेंड कर रहा है। इसे रॉबर्ट किंग ने डायरेक्ट किया है। वहीं कास्ट की बात करें तो जुलियाना मार्गुलीस, मैट जुचरी, आर्ची पंजाबी, ग्राहम फिलिप्स और मकेन्जी वेगा मुख्य भूमिका में हैं। इसकी IMBd रेटिंग 8.4 है।
Supernatural
ये अमेरिकन सीरीज भी प्राइम की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। इसे एरिक क्रिपके ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसमें जेरेड पैडलेकी, जेन्सेन एकल्स, केटी कैसिडी, लॉरेन कोहन, मिशा कोलिन्स और मार्क ए शेपर्ड लीड रोल में हैं। इसकी IMBd रेटिंग 8.4 है।
Aspirants
नवीन कस्तूरिया की ये ड्रामा सीरीज भी प्राइम पर ट्रेंड कर रही है। इसे अपूर्व सिंह कार्की ने डायरेक्ट किया है। वहीं कास्ट की बात करें तो नवीन के साथ-साथ सीरीज में शिवांकित सिंह परिहार, अभिलाष थपलियाल, सनी हिंदुजा और नमिता दुबे भी मुख्य भूमिका में हैं। इसकी IMBd रेटिंग 8.3 है।
यह भी पढ़ें: Dipika Kakar ट्रोलिंग पर कैसे करती हैं रिएक्ट? Farah Khan के सामने एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.