TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Prime Video: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने कॉफी की वजह से किया ब्रेकअप, जानें पूरा मामला

मुंबई। इस दुनिया में हर एक बात का इंसाफ होता आया है, तो आखिर चाय और कॉफी का क्यों ना हो। एक चाय या कॉफी के बीच सबसे अच्छा आराम कौन सी चीज देती है, इसी बात को लेकर तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच अब लड़ाई हो गई है और उन्होंने इस बात […]

मुंबई। इस दुनिया में हर एक बात का इंसाफ होता आया है, तो आखिर चाय और कॉफी का क्यों ना हो। एक चाय या कॉफी के बीच सबसे अच्छा आराम कौन सी चीज देती है, इसी बात को लेकर तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच अब लड़ाई हो गई है और उन्होंने इस बात का न्याय पाने के लिए अब कोर्ट के दरवाजे तक खटखटा दिए हैं। दरअसल अमेजॉन प्राइम वीडियो की पहली कानूनी ड्रामा वेब सीरिज 'गिल्टी माइंड्स' का क्रेज दर्शकों में काफी दिनों से देखने को मिल रहा है। इसी के साथ हर कोई इस सीरिज की कहानी को जानने के लिए भी बेहद एक्साइटेड नजर आया है। हालांकि इसकी रिलीज से पहले, नागिन फेम तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने अपने वकीलों के साथ चाय और कॉफी को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी है। अमेजॉन प्राइम ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि तेजस्वी की वकील किस तरह करण के कॉफी को बुरा बताने पर उनसे ब्रेकअप करने की सलाह दे रही हैं।   और पढ़िएVideo: तेजस्वी प्रकाश ने पैपराजी को कही ऐसी बात, जानकर चौंक जाएंगे आप   शेफाली भूषण द्वारा निर्देशित, अमेजॉन प्राइम वीडियो की पहली कानूनी वेब सीरिज गिल्टी माइंड्स का प्रीमियर आज से शुरू हो चुका है। इस सीरिज में दिखाए गए सीन्स पर बोलते हुए निर्देशक शेफाली भूषण ने कहा कि, “इस सीरिज को बनाने में बहुत सारे रिसर्च हुए क्योंकि हम आईपीसी की धाराओं के लिए बहुत सटीक तर्क और संदर्भ चाहते थे। इसलिए हमने जो भी विषय चुना है, हम वास्तव में उस विषय के आसपास बहुत सारे कानून पढ़ते हैं। हमने वकीलों से सलाह मशविरा किया। हमारे पास असली के दो वकील भी थे, मानव और भूषण जिन्होंने कानून की पढ़ाई की हुई है। लेकिन प्रैक्टिस नहीं की, और दीक्षा गुजराल जो एक प्रैक्टिसिंग वकील हैं। तो हाँ, हमने इस सीरिज पर बहुत काम किया है। ”   गिल्टी माइंड्स आज से 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें      Click here  - News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.