मुंबई। अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर साल 2020 में रिलीज हुई अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्णेश शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की वेब सीरीज पाताल लोक ने अपनी कहानी के चलते लोगों को काफी एंटरटेन किया था। इस सीरिज में काम करने वाले हर एक कलाकार ने अपनी अदाकारी के चलते खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं। वहीं पुलिसमैन हाथीराम चौधरी के किरदार में नजर आने वाले एक्टर जयदीप अहलावत ने तो अपने अंदाज और डायलॉग से आतंक ही मचा दिया था। इसके बाद से ही हर कोई इस सीरिज के दूसरे पार्ट का इंतजार करने लगा था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही फैंस का ये इंतजार खत्म होने वाला है। अमेजॉन प्राइम वीडियो ने पाताल लोक 2 की दूसरी कड़ी का धमाकेदार ऐलान कर दिया है। हालांकि इस बीच अब खबर आने लगी है कि जयदीप अहलावत ने इस सीरिज में काम करने के लिए काफी मोटी रकम चार्ज की है।
एक मीडिया हाउस की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो पाताल लोक 2 के लिए लीड स्टार जयदीप अहलावत ने पूरे 20 करोड़ रुपये वसूले हैं।इसके अलावा ये भी पता चला है कि इस सीरिज के लिए जयदीप अहलावत को पहले सीजन की तुलना में पूरे 50 गुणा ज्यादा रकम अदा की जा रही है। रिपोर्ट से जुड़े एक सूत्र की मानें तो, ‘एक सफलता कलाकारों की किस्मत बदल देती है। हमारी इंडस्ट्री सम्मान और सफलता की कद्र करती है। जयदीप पाताल लोक की सफलता के लिए एक मजबूत कड़ी थे। उन्हें पहले सीजन के लिए करीब 40 लाख रुपये अदा किए गए थे। उनकी सैलरी दूसरे सीजन में 50 गुणा बढ़ा दी गई है। उन्हें दूसरे सीजन पाताल लोक के लिए पूरे 20 करोड़ रुपये अदा किए गए हैं।’
आगे बात करते हुए सूत्र ने कहा कि, ‘हर गुजरते मौसम के साथ अभिनेता की फीस बढ़ाना एक आम बात है। लेकिन जयदीप के लिए, यह एक तरह की सफलता की कहानी है, क्योंकि किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि ज्वार इस तरह से बदल जाएगा, इतनी जल्दी।’
बता दें कि पाताल लोक का दूसरा सीजन प्री-प्रोडक्शन फेज में है। ऐसा बताया जा रहा है कि पाताल लोक 2 के निर्माता इस सीजन को साल के अंत तक या फिर साल 2023 की शुरुआत तक स्ट्रीम करने की प्लानिंग है।