Tuesday, 8 October, 2024

---विज्ञापन---

OTT पर ये 5 वेब सीरीज हैं फुल ऑन वेस्ट ऑफ टाइम, भूलकर भी न करें देखने की गलती

OTT Waste Of Time Web Series: आज के बिजी लाइफस्टाइल में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) का क्रेज बढ़ गया है। लोग छुट्टी वाले दिन घर से बाहर जाने के बजाए ओटीटी पर फिल्में या वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, जो वीक ऑफ वाले दिन अपने दिन […]

OTT Waste Of Time Web Series, Nacked, Betal, She

OTT Waste Of Time Web Series: आज के बिजी लाइफस्टाइल में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) का क्रेज बढ़ गया है। लोग छुट्टी वाले दिन घर से बाहर जाने के बजाए ओटीटी पर फिल्में या वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, जो वीक ऑफ वाले दिन अपने दिन को इंजॉय करना चाहते हैं तो ये जान लें कि कौन सी वेब सीरीज आपके मूड को बना सकती हैं। दरअसल कुछ ऐसी सीरीज भी हैं, जो आपके मूड को खराब कर सकती हैं, साथ ही समय भी बर्बाद हो जाएगा। चलिए जल्दी से देख लेते हैं वो लिस्ट जो आपके दिन को खराब होने से बचा सकती है।

यह भी पढ़ें: बच्चों की हिफाजत के लिए Sushmita Sen बनीं शेरनी! Aarya 3 में दुश्मनों से घिरीं ‘आर्या सरीन’

‘नेकेड’  (OTT Waste Of Time Web Series)

अगर आप छुट्टी वाले दिन कहीं बाहर जाने के मूड में नहीं हैं और वेब सीरीज देखना चाहते हैं। लेकिन कहीं आप बकवास सीरीज देखकर अपने मूड को खराब न कर लें इसके लिए जान लें कि भूलकर भी ‘नेकेड’ (Naked) न देखें। ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर  ‘नेकेड’ उपलब्ध है जिसे विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित किया गया है।

Naked

Image Credit: Google

वैसे तो ये एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, लेकिन आप इसे फैमिली के साथ नहीं देख सकते, क्योंकि इसमें सिर्फ और सिर्फ बोल्ड कंटेंट भरा हुआ है।

‘बेताल’

इस लिस्ट में ‘बेताल’ (Betal) वेब सीरीज भी शामिल है, जिसे शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनाया गया है। हालांकि ये सीरीज एक हॉरर ड्रामा सीरीज है लेकिन स्टोरी इतनी बकवास है कि देखने वाले सोच में पड़  जाते हैं कि आखिर ये था क्या।

Betal

Image Credit: Google

इसलिए हम आपको पहले ही सचेत कर रहे हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को देखने से बचें।

‘शी’  (OTT Waste Of Time Web Series)

छुट्टी वाले दिन भूलकर भी ‘शी’ (She) वेब सीरीज को न देखें। दरअसल अदिति पोहनकर, विजय वर्मा, विश्वास किनी स्टारर वेब सीरीज ‘शी’ एक क्राइम ड्रामा है।

She

Image Credit: Google

लेकिन बिल्कुल बकवास कहानी है।

‘द कसीनो’

वैसे तो नाम को देखने से लग रहा है कि ‘द कसीनो’ (The Casino) एक शानदार कहानी है। लेकिन आपको बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर मौजूद ये वेब सीरीज एकदम बेकार है।

The Casino

Image Credit: Google

हालांकि ये आपको फ्री में देखने को मिलेगी, लेकिन आपका माथा हिला देगी।

‘रसभरी’  (OTT Waste Of Time Web Series)

चर्चाओं में रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की वेब सीरीज ‘रसभरी’ (Rasbhari) को देख अपनी छुट्टी को बर्बाद न कर लें। इस सीरीज को फैंस की ओर से बहुत ही बुरा रिव्यू मिला है।

Rasbhari

Image Credit: Google

यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

First published on: Nov 07, 2023 12:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.