Thursday, 19 September, 2024

---विज्ञापन---

OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरिज, देखें लिस्ट

OTT Release This Week: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसा हो भी क्यो ना आखिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों से बेहतर कंटेट आजकल लोगों को घर बैठे देखने को जो मिल जा रहा है। टीवी और सिनेमाघरों से ज्यादा अब लोग ओटीटी या डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर […]

OTT Release This Week: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसा हो भी क्यो ना आखिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों से बेहतर कंटेट आजकल लोगों को घर बैठे देखने को जो मिल जा रहा है। टीवी और सिनेमाघरों से ज्यादा अब लोग ओटीटी या डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर समय बिताना पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी ओटीटी पर मौजूद कंटेंट देखने के शौकीन हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्मों के बारे में। जिन्हें आप आराम से अपने घर पर ही देख सकते हैं।

आशिकाना

रोमांस और थ्रिल से भरपूर वेब सीरीज ‘आशिकाना’ इस हफ्ते छह जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस सीरीज में जैन इबाद खान और खुशी दुबे लीड रोल निभाते नजर आएंगे। खास बात ये है कि सीरीज के हर रोज नए एपिसोड रिलीज किए जाएंगे, जिसे गुल खान निर्देशित कर रहे हैं।

ms marvel

मार्वल स्टूडियोज की मोस्ट अवेटेड सीरीज मिस मार्वल भी इस हफ्ते रिलीज होने वाली है। ये फिल्म आठ जून से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। वहीं आपको बता दें कि ये सीरिज अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी।

Ardh trailer out. Rajpal Yadav struggles to be an actor with Rubina Dilaik  by his side in city of dreams - Binge Watch News

बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव और टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक स्टारर फिल्म अर्ध इसी हफ्ते अपने डिजिटल रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। ये फिल्म 10 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी। इस फिल्म को लेकर फैंस में एक अलग सी एक्साइटमेंट देखने को मिली है, क्योंकि पहली बार लोग राजपाल यादव को एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते देखेंगे।

Watch Code M Web Series All Episodes Online in HD On ZEE5

टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट भी कई दिनों से लाइमलाइट में नहीं थी। हालांकि इन दिनों वो अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज कोड एम के दूसरे सीजन की वजह से फिर से सुर्खियों में आई हैं। इस हफ्ते 9 जून को वूट पर उनकी ये वेब सीरिज स्ट्रीम की जाएगी। सीरीज के इस सीजन में भी एक्ट्रेस वर्दी पहन मिशन पूरा करती दिखेंगी। पहले सीजन के बाद से ही लोग बेसब्री से इस वेब सीरिज के दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे।

The Broken News Trailer Is Out Staring Sonali Bendre, Jaideep Ahlawat And  Shriya Pilgaonkar Zee5 - The Broken News: सोनाली बेंद्रे की ओटीटी डेब्यू  सीरीज का ट्रेलर रिलीज, देखने को मिलेगी खबरों

अब एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं। वो जी5 की वेब सीरीज ब्रोकन न्यूज से ओटीटी की दुनिया में कदम रखेंगी। इस सीरीज को 10 जून से स्ट्रीम किया जाएगा, इसी के साथ आपको बता दें कि इस सीरीज में एक्ट्रेस एक पत्रकार के किरदार में नजर आएंगी।

First published on: Jun 07, 2022 05:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.