OTT BLockbuster Movie: आपने सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर अबतक कई फिल्में देखी होंगी. दृश्यम और अंधाधुन जैसी फिल्मों की बात अक्सर होती है. लेकिन आज हम आपको लिए एक ऐसी फिल्म लेकर आए हैं, जिसकी कहानी देखकर आप बाकि की सारी फिल्में भूल जाएंगे. साल 2025 में रिलीज हुई एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है. अब आप इसे घर बैठे OTT पर एंजॉय कर सकते हैं. चलिए इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में आपको बताते हैं.
OTT पर मौजूद इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का नाम ‘रेखाचित्रम’ है, जो इसी साल 2025 में ओटीटी पर रिलीज हुई है. सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म में इसमें आसिफ अली, अनस्वरा राजन, मनोज के. जयन, सिद्दीकी, जगदीश, साईकुमार, हरिश्री अशोकन और इंद्रांस जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं. फिल्म की दमदार कहानी आपका माथा हिला देगी. अगर आप किसी बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर की तलाश में हैं तो रेखाचित्रम आपकी पहली पसंद होनी चाहिए.
क्लाइमैक्स देख उड़ जाएंगे होश
मिस्ट्री और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म के हर एक फ्रेम में आपको ट्विस्ट देखने को मलेगा. शुरू से लेकर अंत तक आप इस फिल्म को टकटकी लगाए देखते रहेंगे और बिना पूरा देखें स्क्रीन छोड़ नहीं पाएंगे. ‘रेखाचित्रम’ की कहानी एक 40 साल पुराने मर्डर के रहस्यों को खोलती है. फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर एक महिला की हत्या की जांच पड़ताल करता है. इसी जांच के दौरान काकी रहस्यों का खुलासा होता है. फिल्म के आगे की कहानी देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.
OTT पर करें एंजॉय
मात्र 6 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट से 9 गुना ज्यादा कमाई की थी. दुनियाभर में ‘रेखाचित्रम’ कुल 55 करोड़ रुपये कमाए. आप इसे घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं.