-विज्ञापन-

Oh My Dog Trailer: अमेजॉन प्राइम वीडियो ने रिलीज किया अपनी नई फिल्म ‘ओह माई डॉग’ का ट्रेलर, इस दिन से शुरू होगी स्ट्रीमिंग

मुंबई। अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओह माई डॉग’ (Oh My Dog) का इंतजार लोग पीछले काफी दिनों से कर रहे थे। लेकिन अब मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर के सबके इंतजार पर थोड़ा विराम लगा दिया है। ये ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है और खासकर इसकी कहानी को जानने के बाद तो आप भी इस फिल्म को एक बार देखना जरूर पसंद करेंगे।

ये हर बच्चे और पेट यानि पशु लवर के लिए ये धमाकेदार फिल्म होने वाली है। ओह माई डॉग अर्जुन (अर्नव) और एक अंधे पिल्ले यानि कि कुत्ते के बच्चे के बारे में एक दिल को छू लेने वाली कहानी है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे हर बच्चा और परिवार देखना पसंद करेगा। इस फिल्म में पालतू जानवर की साजिश, उनकी इच्छाओं, प्राथमिकताओं, देखभाल, साहस, जीत, निराशा, दोस्ती, बलिदान, बिना शर्त प्यार और वफादारी को दुनिया के सामने दिखाया जाएगा। जिसकी प्रशंसा पूरी दुनिया करती है।

 

 

ओह माई डॉग का निर्माण ज्योतिका-सूर्या द्वारा किया गया है, जो कि राजशेखर कर्पूरसुंदरपांडियन और आरबी टॉकीज के एस. आर. रमेश बाबू द्वारा सह-निर्मित है। वहीं इस फिल्म में म्यूजिक छायांकन गोपीनाथ ने दिया है और गानों के लिरिक्स निवास प्रसन्ना ने लिखे हैं। यह फिल्म प्राइम वीडियो और 2डी एंटरटेनमेंट के बीच 4 फिल्मों की डील का एक हिस्सा है। अगर दूसरे शब्दों में कहे तो आने वाले समय में 2डी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी तीन और फिल्में प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपनी इस अपकमिंग फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की थी। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ओह माई डॉग का 21 अप्रैल, 2022 के दिन से वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा। वहीं ये भी पता चला है कि इस फिल्म का प्रीमियर खासकर तमिल और तेलुगु भाषा में प्राइम वीडियो पर पूरे भारत और 240 से अधिक देशों में होगा।

Latest

Don't miss

Phone (1) की तुलना में Nothing Phone (2) में होगा बड़ा डिस्प्ले, जानें लॉन्चिंग डेट

Nothing Phone 2 Display Size Revealed: स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग...

Phone (1) की तुलना में Nothing Phone (2) में होगा बड़ा डिस्प्ले, जानें लॉन्चिंग डेट

Nothing Phone 2 Display Size Revealed: स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह नथिंग फोन 2 को वैश्विक स्तर...

The Night Manager 2: इन दिन ओटीटी पर दस्तक देगा ‘द नाइट मैनेजर 2’, सीरीज की रिलीजिंग डेट का ऐलान

The Night Manager 2: ओटीटी पर कोई ना कोई वेब सीरीज आती रहती है, जिससे दर्शकों का मनोरंजन होता रहता है। इस बीच 'द...

Upcoming Smartphone: जून में कई धांसू स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, देखें लिस्ट

Upcoming Smartphone in June: साल 2023 के मई महीने में कई एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। वहीं, अब जून की भी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here